बिग बौस में इन दिनों खूब हंगामे हो रहे हैं. शो के शुरुआत से ही शो में खूब ड्रामे हो रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो बात हाथापाई पर उतर आई है. अब मंगलवार को हुए टास्क ही देख लीजिए. टास्क को लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी और शहनाज गिल के बीच मामला इतना बढ़ गया कि देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ तक मार डाला. देवोलीना की इस हरकत से सभी शौक्ड हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी देवोलीना की इस हरकत की आलोचना हो रही है.
कई यूजर्स देवोलीना को अब शो से बाहर करने की डिमांड कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि देवोलीना को ये टास्क एक टास्क की तौर पर खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे हाथापाई नहीं करनी चाहिए. तो वहीं कुछ का कहना है कि शहनाज को भी देवोलीना को जवाब देना था. तो मतलब ज़्यादातर लोगों को देवोलीना का ये रूप पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’
क्या था टास्क…
दरअसल, बिग बौस ने सभी नौमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप-सीढ़ी टास्क दिया. इस टास्क के जीतने वाले कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते की नौमिनेशन से सुरक्षित हो सकते थे.
इस टास्क को जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कोशिश की. वहीं टास्क को करते हुए देवोलीना इतनी एग्रेसिव हो गईं कि उन्होंने शहनाज को थप्पड़ ही मार दिया. देवोलीना की इस हरकत से वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी शौक्ड हो गए.
#Angry ? @Devoleena_23 ne kar di hai har hadd paar in this task, ab kya hoga #BiggBoss ka faisla?
Dekhiye aaj raat 10.30 baje aur anytime on @justvoot.@BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/cwh32tkFsb— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2019
इस नौमिनेशन टास्क में असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए हैं. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हो गए हैं.
अबु मलिक हुए एलिमिनेट…
लास्ट वीकेंड का वार में अबु मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं. बिग बौस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं. अबु मलिक से पहले शो से दलजीत कौर और कोयना मित्रा एलिमिनेट हो चुकी हैं. तीनों ही कंटेस्टेंट अपने बाहर होने से शौक्ड हो गए थे. यहां तक की कोयना ने तो शो और सलमान खान पर अपना ग़ुस्सा भी जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई फोटो
एडिट बाय- निशा राय