बिग बौस सीजन 13 में आए दिन कोई ना कोई टास्क के चलते दर्शकों को घर में युद्ध का माहौल देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिला जिसका नाम था चूहा बिल्ली टास्क. इस टास्क में कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा की जमकर लड़ाई हुई और इसकी वजह ये थी कि सबने मिलकर शेफाली बग्गा को गेम से आउट होने का बोला. इसके बाद तो जैसे शेफाली बग्गा का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.

रश्मि और शेफाली बग्गा के बीच घमासान युद्ध…

रश्मि और शेफाली बग्गा के बीच काफी घमासान बहस हुई जिससे कि घर का हर सदस्य दंग रह गया और यही नहीं बल्कि दर्शक भी शेफाली का ये रूप देख कर काफी हैरान थे. इन दोनो की लड़ाई के चलते रश्मि के हाथ में एक प्लेट थी जो उन्होनें काफी जोर से नीचे फेंकी और तोड़ दी. इसके बाद जब अरहान रश्मि को शांत कराने किचन एरिया में आते हैं तो रश्मि अरहान की भी कोई बात नहीं सुनती और उन्हें वहां से जाने के लिए कहती हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?

कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द

इस दौरान शेफाली बग्गा अपना आपा खो बैठती हैं और गुस्से में आ कर टास्क की हर चीज तोड़ देती हैं. ऐसा घर में पहली बार देखने को नहीं मिला है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस सीजन में कंटेस्टेंट के इस बर्ताव को देख बिग बौस टास्क रद्द करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा कंटेस्टेंटस तब करते है जब टास्क में उनके मन का नहीं हो रहा होता तो वे पूरी कोशिश करते हैं की किसी तरह टास्क रद्द हो जाए और इसके लिए वे टास्क की चीजें तोड़ देते हैं.

शेफाली ने ऐसे उड़ाई सबकी नींद

इतना सब करके भी शेफाली बग्गा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे आने वाले एपिसोड में सबकी नींदे हराम करती हुई नजर आने वाली हैं. जी हां बिग बौस शो के मेकर्स नें आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि शेफाली बग्गा गुस्से में किसी को भी सोने नहीं देती और सबके पास जा जा कर थाली बजाने लगेगी. जिसके कारण परेशान घर के सभी सदस्य मिल कर शेफाली बग्गा को बाथरूम में बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

अब देखने वाली बात ये होगी की कैप्टेंसी टास्क रद्ध होने पर बिग बौस की क्या प्रक्रिया होगी और कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन.

Written By:- Karan Manchanda

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...