कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की दोस्ती खत्म होती नजर आ रही है. दोनों कंटेस्टेंट जहां एक दूसरे के साथ खुश नजर आते थे तो वहीं अब दोनों में आए दिन लड़ाइयां होती रहती है, जिसके कारण फैंस भी उनकी हरकतों से ऊब गए हैं. लेकिन सिद्धार्थ ने अपने फैंस को एंटरटेन करने का नया रास्ता ढूंढ लिया है. आइए आपको दिखाते हैं किसके साथ सिद्धार्थ बढ़ा रहे हैं नजदीकियां…

प्रोमों में मधुरिमा के साथ नजर आए सिद्धार्थ

शहनाज से लड़ाई के बाद अब सिद्धार्थ शुक्ला का ध्यान अचानक से मधुरिमा तुली पर जा पहुंचा है. बिग बौस 13 के नए प्रोमो में मधुरिमा तुली और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के बारे में बड़ी प्यारी प्यारी बातें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

ये है पूरा मामला

दरअसल, बिग बौस 13 के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम मुझको लगातार परेशान कर रही हो. अपना काम क्यों नहीं पूरा करतीं. ये बात सुनकर मधुरिमा कहती हैं कि सिद्धार्थ तुम सो जाओ. ये सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे है कि तुम होती कौन हो मुझको मेरा काम बताने वाली. तुम्हारा दिमाग कहां है. सिद्धार्थ शुक्ला की इस बात पर मधुरिमा कहती हैं कि मेरा दिमा आपके घुटनों में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला भी किसी से कम नहीं है. तभी तो तुरंत सिद्धार्थ शुक्ला ने मधुरिमा को ताना मारा कि, अगर आपका जादू ऐसे ही चलता तो आपके यहां इतना सुनना नहीं पड़ा.

एक्स बौयफ्रेंड को लग सकता है बुरा

मधुरिमा तुली के एक्स बौयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को पास देखकर इन दोनों की लड़ाई फ्लर्ट में तब्दील हो गई. फिर क्या था…आगे मधुरिमा ने कहा कि, मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम मुझको नजरअंदाज नहीं कर सकते. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी मधुरिमा की हां में हां मिलाते हुए कहते हैं कि उनको भी मधुरिमा की आंखों में बसना है. इन दोनों की ये हरकतें देखकर विशाल आदित्य सिंह बुरी तरह जलभुन कर राख नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- मराठी रीति-रिवाजों से हुई BIGG BOSS फेम नेहा पेंडसे की शादी, वायरल हुईं Wedding Photos

बता दें, शो में इन दिनों कैप्टैन्सी टास्क की दौड़ शुरू हो गई है, जिसमें सारे कंटेस्टेंट अपनी टीम बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.  अब देखना ये है कि इस कैप्टैन्सी टास्क में कौन बाजी मारता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...