बिग बौस सीजन 13 अब एक अलग ही मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. हर रोज कोई ना कोई हंगामा करने के बाद भी किसी का पेट नहीं भर रहा है और हर एपिसोड में कोई ना कोई कंटेस्टेंट फिर से झगड़ पड़ता है. अगर बात की जाए बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क की तो उसमें भी घरवालों के बीच काफी हंगामे होते दिखाई दिए और हर बार की तरह इस बार भी सभी कंटेस्टेंट की उम्मीद यही थी की टास्क रद्द हो जाए. बिग बौस के आदेश के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं मानी तो बिग बौस ने खुद से ही यो निर्णय लेते हुए घोषित किया की हफ्ते की कैप्टेंसी के दावेदार सिर्फ दो ही कंटेस्टेंट होंगे और उनका नाम है शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह.
जहां एक तरफ विकास गुप्ता कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्य की बैक पेन होने की वजह से शो में आए थे और देवोलीना की तरफ से ही खेल रहे थे तो बिग बौस के अनुसार देवालीना अब इस शो में वापस नहीं आ पाएंगी तो इस कारण विकास गुप्ता को भी बीते एपिसोड में शो से अलविदा लेना पड़ा. बिग बौस के घर से बाहर आकर विकास ने एक इंटरव्यू दिया और एक एक कर सभी कंटेस्टेंट के बारे में बात की.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज फिल्म रिव्यू: बेहतरीन मनोरंजक फिल्म..
विकास गुप्ता में बताया कि, ‘मुझे लगता है घर के सभी लोग गेम को मजे से नहीं खेल रहे हैं. सब लोग बस हर समय झगड़ा करते रहते हैं. चाय की पत्ती पर भला कौन लड़ाई करता है. हो सकता है कि, आगे चल कर इन लोगों के व्यवहार में कुछ बदलाव आए क्योंकि, बीते कुछ दिनों में मैंने इन लोगों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा है.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?
सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए विकास ने बताया कि, उन दोनो की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और विकास ने बताया जब मैं बिग बौस का घर छोड़ कर जा रहा था तब घर के कई लोगों की आंखों में आंसू थे और सिद्धार्थ शुक्ला उन लोगों में से एक था. मुझे उसका व्यवहार काफी पौजेटिव लगा.
View this post on Instagram
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की लड़ाई के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा, इस झगड़े में इन दोनों में से कोई गलत नहीं था. उसके बाद भी यह झगड़ा इतना आगे चला गया. शहनाज गिल मुझको पसंद है वह लोगों पर बुरी तरह से अटैक नहीं करती है और घर में मस्ती करती रहती है.
अब आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये होगी कि शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह में से कौन होगा घर का अगला कैप्टन.