कौमेडी किंग कपिल शर्मा बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कितना पसंद करते हैं है ये बात सभी को पता है. दीपिका भी कपिल की बड़ी फैन हैं. जल्द ही दीपिका की नई फिल्म छपाक रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के चलते दीपिका ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. वहीं 5 जनवरी को दीपिका 34वां बर्थडे मना रही है, जिसे दीपिका ने कपिल के साथ मनाया. आइए आपको बताते हैं कैसे मनाया कपिल ने दीपिका का बर्थडे…
कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची फिल्म छपाक की टीम
वीकेंड पर दीपिका पादुकोण कौमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर फिल्म ‘छपाक’ की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ प्रमोशन करने पहुंची.
ये भी पढ़ें- शादी में घूंघट को लेकर ट्रोल करने वाले को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा
कपिल ने ऐसे दिया दीपिका को सरप्राइज
कपिल शर्मा ने अपने शो में दीपिका पादुकोण को बर्थडे का सरप्राइज दिया और साथ ही केक भी काटा. वहीं दीपिका ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि रणवीर और दीपिका के जूतों का साइज एक ही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के जूतों पहन लेते हैं.
कपिल शर्मा को मिली दो-दो खुशी
हाल ही कपिल शर्मा पिता बने हैं और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने 10 दिसम्बर के दिन एक बेटी को जन्म दिया है. जैसे ही कपिल की बेटी का जन्म हुआ उसके अगले दिन कपिल ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका के साथ एपिसोड शूट किया.
कपिल के शो में पहले भी आ चुकी हैं नजर
‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन की शुरूआत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही पहले गेस्ट थे जो शो पर नजर आये थे. वहीं अब दीपिका करीब एक साल बाद शो पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- B’DAY SPL: मां ट्रेवल एजेंट तो बहन गोल्फर, जानें दीपिका से जुड़े ये FACTS
बता दें, दीपिका पादुकोण की 10 जनवरी को फिल्म छपाक रिलीज हो रही है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड फिल्म है. वहीं इस फिल्म के साथ बौक्स औफिस पर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होगी.