विश्व के प्रमुख पुरस्कार समारोहों में से एक औस्कर अवार्ड समारोह की शुरुआत अमेरिकन अकादमी औफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेस द्वारा की गई थी. समारोह का उद्देश्य फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों, लेखकों सहित अन्य पेशेवरों के काम को सम्मान देना है. मीडिया का यह सब से पुराना पुरस्कार समारोह भी है. हर फिल्म डायरैक्टर और ऐक्टर का सपना होता है कि उस की फिल्म औस्कर अवार्ड जीते.
सपने जैसा है औस्कर का रैड कारपेट
औस्कर का रैड कारपेट दुनिया की सब से ग्लैमरस फैशन परेड है. कारपेट सजाने के लिए 16,500 वर्गफुट एरिया की जरूरत होती है. तकरीबन 60 हजार विभिन्न फूलों से कार्यक्रम स्थल को सजाया जाता है. अवार्ड समारोह के दौरान 7 फुट ऊंची औस्कर की प्रतिमा रखी जाती है, जिस पर सोने की परत चढ़ी होती है.
ग्लैमर की चकाचौंध के बीच औस्कर अवार्ड समारोह में कई नौटी और फंकी नजारे भी देखने को मिलते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोई अपनी रिवीलिंग ड्रैस की वजह से सुर्खियों में रहा, तो कोई परिधान में उलझ कर गिर पड़ा.
ट्रांसजैंडर डेनिएला वेगा की रही धूम
औस्कर में चिली की ‘अ फैंटास्टिक वूमन’ को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. निर्देशक सैबस्टन लेलिओ ने फिल्म की मुख्य अदाकारा, ट्रांसजैंडर स्टार, डेनिएला वेगा के साथ पुरस्कार स्वीकार किया. पुरस्कार स्वीकार करते हुए लेलिओ ने अपने दोस्तों और कलाकारों का शुक्रिया अदा किया.
संभल कर जरा
पुरस्कार समारोह के दौरान नजारा तब और दिलचस्प हो गया जब मशहूर हौलीवुड अदाकारा जैनिफर लौरेंस एक हाथ में गिलास थामे और दूसरे हाथ से गाउन को पकड़े कतार में लगी कुरसियों पर चढ़ कर अपनी सीट ढूंढ़ती नजर आईं. चमकदार डियोर गाउन और हाईहील्स में लौरेंस बेहद दिलकश लग रही थीं.
तोबा यह फैशन
साल 2013 में फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ के लिए औस्कर ट्रौफी ग्रहण करने के लिए जाते समय फिल्म ‘रैड स्पैरो’ की अभिनेत्री जैनिफर फिसल कर मंच पर गिर पड़ी थीं. इस साल भी कई मशहूर चेहरे किन्हीं वजहों से गिरे पर तुरंत खुद को संभाल भी लिया. कइयों के परिधान तो संभाले नहीं संभल रहे थे.
जब चोरी हो गया अवार्ड
औस्कर अवार्ड पाना हर ऐक्टर का ख्वाब होता है, पर जब कोई ख्वाब ही चुरा ले जाए तो फिर क्या हो? कुछ ऐसा ही फ्रांसेस मैक्डरमैंड के साथ हुआ. उन्हें फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स ऐबिंग मिसौरी’ में अभिनय के लिए बैस्ट ऐक्ट्रैस का औस्कर पुरस्कार मिला, लेकिन जल्द ही उन का अवार्ड चोरी हो गया. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया. लोकल मीडिया के मुताबिक, लौस एंजिलिस पुलिस ने 47 वर्षीय टैरी ब्रौएंत नाम के शख्स को औस्कर की ट्रौफी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया.
द शेप औफ वाटर की धूम
90वें औस्कर अवार्ड समारोह में इस बार बैस्ट फिल्म का अवार्ड ‘द शेप औफ वाटर’ को दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक गुलेर्मो डेल टोरो हैं. उन्हें बैस्ट डायरैक्टर का अवार्ड भी मिला. फिल्म में सैली हौकिंस ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह एक अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा है. इस में 1962 के बाल्टीमोर शहर की कहानी बताई गई है. फिल्म की कथा में एक सरकारी लैबोरेटरी के गूंगे चौकीदार को पानी में रहने वाले जीव से प्रेम हो जाता है.
क्यों चूक जाता है बौलीवुड
औस्कर अवार्ड की विदेशी कैटेगरी में कई हिंदी फिल्में नामित हुईं, लेकिन अकसर ऐन मौके पर हिंदी फिल्में अवार्ड पाने से चूक जाती हैं. फिल्म ‘न्यूटन’ इस बार यानी औस्कर-2018 के लिए नौमिनेट हुई थी. राजकुमार राव की यह फिल्म भारत के इलैक्टोरल सिस्टम पर है. इस की काफी सराहना भी हुई, लेकिन इस के बाहर होने की वजह रही हौलीवुड में इस के प्रमोशन की कमी. सामान्यतया किसी भी फिल्म के लिए लौबीइंग करने में 30 लाख डौलर से 1 करोड़ डौलर तक खर्च होता है, जबकि ‘न्यूटन’ का बजट 10 लाख डौलर ही था. ‘लगान’, ‘एकलव्य’, ‘मसान’ सहित करीब 10 से ज्यादा फिल्मों का नौमिनेशन औस्कर के लिए किया जा चुका है, पर अवार्ड किसी को भी नहीं मिला.
पिछले औस्कर समारोह के दिलचस्प किस्से
भाई को ही कर लिया था लिपलौक
औस्कर अवार्ड समारोह 2001 में हौलीवुड ऐक्ट्रैस एंजिलीना जोली ने अपने भाई को अवार्ड समारोह में ही किस कर लिया था. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. अवार्ड समारोह में अपना नाम पुकारे जाने से एंजिलीना इतनी ऐक्साइटेड हुईं कि वे अपने भाई को ही लिपलौक कर बैठीं.
कुत्ता भी था औस्कर की रेस में
पहला औस्कर अवार्ड जरमन ऐक्टर एमिल जेनिंग्स ने जीता था, लेकिन एमिल इस अवार्ड के हकदार नहीं थे यह अवार्ड एक कुत्ते को मिलने वाला था जिस का नाम रिन टिनटिन था. रिनो को 1918 में फ्रांस के वायुसेना के जवान ने फर्स्ट वर्ल्ड वार से बचाया था और उस ने 27 फिल्मों में काम किया, लेकिन जब फर्स्ट प्रैसिडैंट के सामने कुत्ते का नाम सामने आया तो उन्होंने यह सोच कर रिन को अवार्ड नहीं दिया कि इस से लोगों के बीच सही मैसेज नहीं जाएगा कि पहला औस्कर अवार्ड कुत्ते को दिया गया था.
फंकी ड्रैस में मस्ती
2001 में आइसलैंड की सिंगर ब्जोर्क औस्कर अवार्ड समारोह में काफी अजीबोगरीब ड्रैस पहन कर पहुंची थीं. उन्होंने स्वान (हंस) शौर्ट व्हाइट ड्रैस पहनी हुई थी, जिस के साथ एक बड़ा सा अंडा जैसा कुछ लटक रहा था. इस ड्रैस को दर्शक मजे लेले कर देख रहे थे.
VIDEO : करीना कपूर मेकअप लुक फ्रॉम की एंड का मूवी
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.