विश्व के प्रमुख पुरस्कार समारोहों में से एक औस्कर अवार्ड समारोह की शुरुआत अमेरिकन अकादमी औफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेस द्वारा की गई थी. समारोह का उद्देश्य फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों, लेखकों सहित अन्य पेशेवरों के काम को सम्मान देना है. मीडिया का यह सब से पुराना पुरस्कार समारोह भी है. हर फिल्म डायरैक्टर और ऐक्टर का सपना होता है कि उस की फिल्म औस्कर अवार्ड जीते.
सपने जैसा है औस्कर का रैड कारपेट
औस्कर का रैड कारपेट दुनिया की सब से ग्लैमरस फैशन परेड है. कारपेट सजाने के लिए 16,500 वर्गफुट एरिया की जरूरत होती है. तकरीबन 60 हजार विभिन्न फूलों से कार्यक्रम स्थल को सजाया जाता है. अवार्ड समारोह के दौरान 7 फुट ऊंची औस्कर की प्रतिमा रखी जाती है, जिस पर सोने की परत चढ़ी होती है.
ग्लैमर की चकाचौंध के बीच औस्कर अवार्ड समारोह में कई नौटी और फंकी नजारे भी देखने को मिलते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोई अपनी रिवीलिंग ड्रैस की वजह से सुर्खियों में रहा, तो कोई परिधान में उलझ कर गिर पड़ा.
ट्रांसजैंडर डेनिएला वेगा की रही धूम
औस्कर में चिली की ‘अ फैंटास्टिक वूमन’ को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. निर्देशक सैबस्टन लेलिओ ने फिल्म की मुख्य अदाकारा, ट्रांसजैंडर स्टार, डेनिएला वेगा के साथ पुरस्कार स्वीकार किया. पुरस्कार स्वीकार करते हुए लेलिओ ने अपने दोस्तों और कलाकारों का शुक्रिया अदा किया.
संभल कर जरा
पुरस्कार समारोह के दौरान नजारा तब और दिलचस्प हो गया जब मशहूर हौलीवुड अदाकारा जैनिफर लौरेंस एक हाथ में गिलास थामे और दूसरे हाथ से गाउन को पकड़े कतार में लगी कुरसियों पर चढ़ कर अपनी सीट ढूंढ़ती नजर आईं. चमकदार डियोर गाउन और हाईहील्स में लौरेंस बेहद दिलकश लग रही थीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन