कभी टेलीविजन जगत से नाम कमाने वाले इस हैंडसम हीरो ने जल्दी ही फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का रंग दिखा दिया था, तभी तो वे बड़ेबड़े बैनर की फिल्मों में बतौर हीरो दिखाई दिए. हिंदी फिल्म ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभा कर खूब वाहवाही बटोरी थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा रुपए का कारोबार किया था. वैसे, सुशांत ने फिल्म ‘काय पो छे’ से हिंदी फिल्मों में ऐंट्री मारी थी.
सुशांत सिंह राजपूत को दर्शकों खासकर नौजवान पीढ़ी ने तब ज्यादा पसंद किया था, जब उन्होंने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर से प्यार की पेंगे बढ़ाई थीं. उस के बाद फिल्म ‘छिछोरे’ में तो उन की अदाकारी नए ही लैवल पर दिखी थी, जिस में उन्होंने एक कालेज के छिछोरे लड़के के अलावा ऐसे गंभीर पिता का किरदार निभाया था, जिस का बेटा मौत के मुंह में आखिरी सांसें गिन रहा था.
सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें उन्होंने कौलेज के एक लड़के की परेशानियों को लेकर रोल किया था. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘केदारनाथ’ में काम किया था, जो सारा अली खान की पहली फिल्म थी. यह फिल्म ज्यादा कुछ खास तो नहीं चली थी’ पर इस में सुशांत के काम को सराहा गया था. इस के अलावा सुशांत ने ‘राब्ता’और ‘सोनचिरैया’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी बतौर हीरो काम किया था.
पर अफसोस आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, पर सवाल तो उठता ही है कि 34 साल का एक उभरता सितारा यों अचानक अंधेरे में क्यों खो गया? ऐसा सुनने में आया है कि सुशांत को कोई मानसिक तनाव था, जिसे वे झेल नहीं पाए, पर यह तनाव उन की निजी जिंदगी का था या फिल्म कैरियर को ले कर था, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
वैसे इस से पहले हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. इस बात से भी वे बहुत दुखी नजर आए थे. अब खुद उन की मौत ने तो मानो फिल्म जगत को सदमा पहुंचा दिया है.
पिछले कुछ समय के भीतर इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, पर कम उम्र के सुशांत सिंह राजपूत का यों खुद को खत्म कर लेना अफसोस से भरा है.सुशांत सिंह राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड, सुशांत सिंह राजपूत मौत, सुशांत सिंह राजपूत फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत आखिरी फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत फैमिली, सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड, सुशांत सिंह राजपूत मैनेजर,