बौलीवुड से काफी टाइम से दूर चल रहीं एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने बीते दिन शानदार वेडिंग में अपने बौयफ्रेंड विशारद बीडेसी से सात फेरे ले लिए हैं. शादी में आरती ब्राइड के लुक में जलवे बिखेरते हुए कैमरे के सामने पोज देती हुईं नजर आईं. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं आरती के पति
बौलीवुड के कई स्टार्स के साथ कम कर चुकीं आरती के पति विशारद बीडेसी मौरिशस में रहते हैं. जहां वह चार्टर्ड अकाउंटेंट की पोस्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- जेठ की शादी के लिए पेरिस पहुंचीं प्रियंका, पति के साथ यूं किया डांस
पति के साथ पोज देती हुई नजर आईं आरती
शादी की रस्मों में विशारद आरती के माथे पर किस करते हुए नजर आए तो वहीं फोटो खिचवाने के दौरान आरती ब्राइडल लुक में पति विशारद के साथ पोज देती नजर आईं.
शादी में आए खास लोग नजर
शादी की रस्मों में शामिल होने कुछ ही सितारे हिस्सा लेने पहुंचे जिनमें टीवी इंडस्ट्री से शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने नजर आए. इन दोनों सितारों ने अपनी तस्वारें सोशल मीडिया पर शेयर करके आरती को शादी की बधाई दी.
टीवी रियलिटी शो में रह चुकीं है आरती
भले ही आरती फिल्मों से दूर रहीं हो लेकिन वह टीवी का हिस्सा भी रहीं हैं. आरती टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 की विनर रह चुकी हैं. बता दें, एक्ट्रैस आरती बौलीवुड की कई फिल्मों में एक्टर गोविंदा के साथ स्क्रिन शेयर कर चुकीं हैं, इसके अलावा भी वह कईं फिल्में कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने जीती कैंसर से जंग, मिलने पहुंचे फिल्मी सितारे