फिल्म धड़क से अपने करियर की दमदार शुरुआत करने वाली बौलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सैंस को लेकर भी काफी फेमस रहती है. अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस से अपब फैंस का दिल जीत लेती है.-उनके एक से बढ़ कर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. इस समय सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक ब्राइडल लुक काफी वायरल हो रहा है. इस ब्राइडल लुक में जाह्नवी कपूर बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
आपको बता दें कि जाहन्वी कपूर ने एक मैगनीज के लिए ब्राइडल फोटो शूट करवाया है. इसमें जाह्नवी कपूर ने लंहगा चोली पहनी हुई है. एक फोटो में उन्होंने ब्लू कलर की डीम नेक आउटफिट कैरी किया है. इसज्व साथ जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी लुक के साथ किया है. दूसरी फोटो में जाह्नवी ने हैवी एम्ब्राइडरी वाली ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इसमें वह बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत लुक में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- चार महीने पहले ही मम्मी-पापा बने हैं आमिर-संजीदा, सामने आया ये सच
हाल ही फेमस मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटो शूट करवाया है. इसमें वह हॉट और स्टनिंग दिख रही हैं. इस मैगजीन के कवर पेज पर जाह्नवी का काफी बोल्ड लुक सामने आएगा. मैगजीन से अपने सोशल एकाउंट से जाह्नवी की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह ग्रे कलर की जैकेट के साथ ऑफ शोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.
वहीं एक इसी के साथ जाह्नवी की दूसरी फोटो और वीडिया भी सामने आया है जिसमें वह यलो शॉर्टड्रेस में नजर आ रही हैं. सामने आई फोटो में जान्वही का हेयरस्टाइल भी काफी चेंज लग रहा है. जाह्नवी अपने लुक में एकदम फिट नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
#jhanvikapoor #ananyapandey #saraalikhan #sharadhakapoor #sidhumoosewala #chandigarhgirls
एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कहती हैं कि आने वाली फिल्मों को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “यह फिल्म ऐसी पृष्ठभूमि में बुनी गई है जो मुझे बचपन से ही आकर्षित करती थी. मुझे पाकीजा, उमराव जान, मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों हमेशा काफी पसंद रही हैं. मुझे मुगल इतिहास बहुत पसंद है. इस फिल्म का हिस्सा बनना एक सपने जैसा है.”
View this post on Instagram
? @rohanshrestha ???♀️ @eltonjfernandez Stylist – @devanshi.15 PR Agency- @hypenq_pro
ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल करण जौहर की फिल्म “तख्त” भी शुरू करेंगी. फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी हैं. हाल ही में वो 1 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज में दिखाई दी है. इसके साथ ही वह कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 की शूटिंग में व्यस्त है और जल्द ही गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल फिल्म और रुही-आफजा जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगी.