बौलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता के बल पर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रिचा चड्ढा अब तक ‘गैंग आफ वासेपुर‘, ‘फुकरे’, ‘गोलियों की रास लीला रामलीला’, ‘लव सोनिया’, ‘मसान’, ‘इश्कारिया’, ‘सेक्शन 375’ व ‘पंगा’जैसी फिल्में कर चुकी हैं. इन दिनों वह फिल्म ‘शकीला’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि दक्षिण भारत की एडल्ट स्टार के रूप में प्रसिद्ध रही हैं. हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड़ व मलयालम भाषा में बनी फिल्म ‘शकीला’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
प्रस्तुत है रिचा चड्ढा से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश. .
लॉक डाउन के चलते आपने अपने अंदर कितना बदला पाया?
-बदला हुआ इस तरह पाया कि हर काम खुद ही करना पड़ रहा था. ऐसा नहीं है कि हमें अपना खुद का काम करने में कोई शर्म है. मगर अभिनय में व्यस्तता के चलते घर के कुछ काम करने के लिए बाई रखी हुई थी, पर लॉक डाउन में उसका आना बंद हो गया, तो वह सारा काम खुद करना ही था. आपके पास कई दूसरे काम भी होेते हैं, उसके बाद जब घर के काम करने पड़ते हैं, जब आप खुद राशन लेने जाते हैं, तो आपको अहसास होता है कि जिंदगी जीने के लिए कितनी चीजों की आवश्यकता पड़ती है. एक अंदाजा लग जाता है, मैंने सबसे बड़ी सीख पायी कि हमें कम में भी खुश रहना चाहिए. सभी कहते थे कि फोन पर दूसरों से बात करते रहें. मगर लॅाक डाउन में मै अपने फोन से काफी समय तब तक दूर भी रही. मैने यह ध्यान नहीं दिया कि दुनिया में क्या चल रहा है. मैंने खुद के साथ समय बिताया. अपनी किताब और लघु फिल्म की पटकथा पर भी काम किया. अपनी बिल्लियों के साथ समय बिताया. कुछ नए पौधे उगाए. गाजर, हरी मिर्च, नींबू, अमरूद, अनार, तुलसी, एलोवीरा, पुदीना व धनिया उगा लिया है. यह रोजमर्रा के उपयोग की चीजें हैं. इसके अलावा जब हम पर्यावरण की बात करते हैंं, पर्यावरण में आ रहे बदलाव की बात करते हैं, तो ऐसे वक्त में हमें खुद कुछ कदम उठाने होंगे, जो कि पर्यावरण के बदलाव से निपटने में सहायक हो. पेड़ पौधे उगाना बहुत जरुरी है. मैंने घर में खाना पकाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. देखिए, हम तो घर का काम खुद करते आए हैं, इसलिए लॉक डाउन के दिनों में घर काम करना कोई नई बात नही है. कुछ लोग जरुर ऐसे है, जिनके लिए यह नई बात है. लॉक डाउन में छूट मिलते ही मैने वेब फिल्म‘लाहोर कंफीडेशियल’की शूटिंग पूरी की. अब 18 दिसंबर को अमेजान पर ‘अनपाज्ड’की एक लघु फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में मैं नजर आयी थी. इसकी शूटिंग भी सिंतबर माह में की. अब 25 दिसंबर को फिल्म ‘शकीला’ओटीटी प्लेटफार्म की बजाय ‘सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. तो उसके प्रचार में जुट गयी हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स