पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस  सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अभिनय जगत में एक बार फिर से वापसी करने जा रहीं हैं. वो भी एक वेब सीरीज से, सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘आर्या’ का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है. जिसमें एक फोटो और फिर एक वीडियो है. छोटे से वीडियो में उन्होंने लिखा, “आपने बुलाया और हम चले आए.” इस वीडियो को शेयर करते  ही 4 घंटे में 1 लाख 80 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

उन्होंने वेब सीरीज की कहानी के बारे  में कहा, “अब आपकी बारी है, बताइए, आपको क्या लगता है? हैशटैगआर्या किस बारे में है? नीचे कमेंट में मुझे बताएं और एक लकी विजेता जो सही बता पाएंगे, उन्हें मेरे साथ इंस्टाग्राम पर जल्द ही लाइव आने का मौका मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

उन्होंने कहा, “उसकी दुनिया में उथल-पुथल के लिए. नया घर, नई रस्सी. हैशटैहआर्या हैशटैगफस्र्टलुक .”सुष्मिता ने यह भी खुलासा किया कि शो का ट्रेलर 5 जून यानी आज रिलीज होगा. ये सीरीज जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

सुष्मिता सेन इस वीडियो में एरियल वर्कआउट करते हुए नजर आ रहीं है. वहीं अंत में दर्शकों को उनके उग्र रूप की झलक मिलती है. इसमें वह एथलेटिक  की तरह नजर आ रही हैं. उन्हें आप रोप को चढ़ते हुए देख सकते हैं. सुष्मिता का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वह इसमें एक क्राइम डिटेक्टिव की भूमिका निभा सकती हैं.

सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस  को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं इसके अलावा अपने ब्वॅायफ्रेंड रोहमन शॉल संग के साथ अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. सुष्मिता और रोहमन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.अक्सर वह  रोहमन संग अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैंं.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें दोनों काफी ‘बैलेंस’ नज़र आए थे.

आपको बता दे सुष्मिता सेन को आखिरी बार साल 2015 बांग्ला फिल्म ‘निर्बाक’ में देखा गया था. इससे पहले भी सुष्मिता सेन फिल्म ‘समय’ में एसीपी मालविका चौहान की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं. अब एक बार फिर वो अपने अलग अंदाज से जलवा बिखेरने आ रहीं हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...