बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि फैंस सुशांत की फिल्म थियेटर में देखने की मां कर रहे हैं. मेकर्स के ‘दिल बेचारा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने के फैसले के बाद हर कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है, जिनमें फिल्म की हीरोइन संजना सांघी भी शामिल हैं. इसी बीच ट्रेलर देखने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
सीन्स देख फैंस हुए इमोशनल
‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर के कुछ सीन्स ऐसे है जो फैंस को इमोशनल कर रहे हैं. ट्रेलर के एक सीन में सुशांत सिंह राजपूत कह रहे हैं कि, ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है…ये हम डिसाइड नहीं कर सकते है पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.’ बता दें ये फिल्म अमेरिकन फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है.
;
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन को लेकर पोस्ट लिखने के बाद पार्थ समथान ने उठाया ये कदम, पढ़ें खबर
सेलेब्स ने भी सुशांत को किया याद
‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही बॉलीवुड सितारे सुशांत सिंह राजपूत को याद करते नजर आए, जिनमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से लेकर कृति सेनन जैसे बौलीवुड सितारे शामिल हैं. हर कोई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है.
रितेश देशमुख ने लिखी ये बात
Love the trailer of #DilBechara – Sanjana & #SushantSinghRajput both are magical on screen. Will be ready with my Pop Corn to celebrate the legacy of this fine actor. You will live forever dear Sushant – in our hearts – shining bright in the skies. ❤️💔❤️💔❤️💔❤️ https://t.co/RpexpyYJ0x
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2020
फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देखने के बाद रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा कि, मुझे फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. सुशांत सिंह राजपूत और संजना की जोड़ी स्क्रीन पर जादूई नजर आ रही है. इस शानदार एक्टर की इस कीमती फिल्म को देखने के लिए मैंने पॉपकॉर्न तैयार कर लिए हैं. प्यारे सुशांत सिंह राजपूत तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे और ऐसे ही चमकीले सितारे की तरह आसमान में चमकते रहोगे.
ए आर रहमान के दिल को छू लिया
#DilBecharaTrailer is out now, enjoy the love tale. https://t.co/aJXQC83his#SushantSinghRajput @foxstarhindi @sonymusicindia @DisneyplusHSVIP @MukeshChhabraCC
— A.R.Rahman (@arrahman) July 6, 2020
फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार ए आर रहमान (A. R. Rahman) का दिल भी छू लिया है. फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्यार की खूबसूरत कहानी को देखना मत भूलिएगा. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘काय पो छे’ में काम कर चुके राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पास तो फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की तरीफ करने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं. तभी तो राजकुमार राव ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए केवल एक टूटे दिल की इमोजी बनाई.
❤️❤️#DilBechara lovely 👏👏looking forward 🤗 https://t.co/Nf7oMFADJv
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 6, 2020
बता दें, सुशांत के सुसाइड मामले में कई लोगों से पूछताछ जारी है. हाल ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से बातचीत में उन्होंने कई बाते बताई है, जिसके बाद केस को नया मोड़ मिल सकता है.