एक्‍ट्रेस सोनम कपूर जल्‍द ही फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ लेकर आ रही हैं, लेकिन लगता है कि फिल्‍म में वीरे की वेडिंग करने से पहले खुद सोनम अपनी वेडिंग करते हुए नजर आने वाली हैं. सोनम की शादी की खबरें लंबे समय से उड़ रही हैं, हालांकि अभी तक इस शादी पर कपूर परिवार ने कोई पुष्‍ट‍ि नहीं की है. लेकिन अनिल कपूर के बंगले की सजावट और घर पहुंचे सितारों ने इन खबरों पर सहमति जता दी है.

शुक्रवार को अनिल कपूर का घर रोशनी में नहाया हुआ नजर आया. साथ ही पूरा घर फूलों से सजा हुआ नजर आया. इसके साथ ही सोनम कपूर का छोटे भाई हर्षवर्धन घर में आए महमानों का स्‍वागत करते नजर आए. अनिल कपूर के घर शुक्रवार को करण जौहर, मोहित मारवाह अपनी पत्‍नी अंतरा मोतीवाल, फराह खान जैसे सितारे उनके घर जाते नजर आए.

एक खबर के अनुसार सोनम कपूर और आनंद अहूजा के परिवार ने इस शादी में इनविटेशन कार्ड्स न देने का फैसला लिया है. यह जोड़ी अपनी शादी के लिए ई-इनविटेशन भेज रही है, ताकि कागज की बचत की जा सके. जानकारी के अनुसार कोरियोग्राफर फराह खान, सोनम की शादी के संगीता फंक्‍शन की कोरियोग्राफी कर रही हैं. सोनम की शादी में उनकी कजिन जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के गाने पर डांस करने वाली हैं. जबकि वहीं सोनम के कजिन अर्जुन कपूर, अपने दोस्‍त रणवीर सिंह के साथ अनिल कपूर के गाने ‘माई नेम इस लखन’ पर डांस करते दिखेंगे.

Beautiful decorations at @sonamkapoor home

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि सोनम अपने बौयफ्रेंड आनंद अहूजा को लंबे समय से डेट कर रही हैं. आनंद अहूजा, दिल्‍ली के बिजनेसमैन हैं. जानकारी के अनुसार सोनम और आनंद की शादी मुंबई में ही 7-8 मई को होगी. मुंबई के पांच सितारा होटल में शादी के बाद दिल्‍ली में इस शादी का ग्रैंड रिस्‍पेशन दिया जाएगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...