आजकल बौलीवुड के 2 नए सितारों, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की चर्चा खूब सुनने को मिलती है. उन्होंने हौलीवुड में काम किया है, पर आप को यह जान कर शायद हैरानी होगी कि सब से पहले जिस भारतीय ने हौलीवुड फिल्मों में काम किया था उस का नाम साबू दस्तगीर है जिस ने 1937 में  ‘द एलिफैंट बौय’ में काम किया था. इस के बाद 60 के दशक में शशि कपूर और पर्सिस खंबाटा ने अनेक अंगरेजी हौलीवुड की फिल्मों में काम किया था. आइए, एक नजर डालते हैं बौलीवुड सितारों के सफर पर :

साबू दस्तगीर

साबू की कहानी बहुत दिलचस्प है. महावत का 12 साल का बेटा साबू, पिता की मृत्यु के बाद एक ब्रिटिश टीम को जंगल में हाथी के साथ मिला. वह टीम एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उन्हें एक महावत की तलाश थी. वह रोल साबू को मिला.

साबू को वे इंगलैंड ले गए, उसे पढ़ाया और तब आगे जा कर इंगलैंड और अमेरिका में अनेक फिल्मों में उस ने अभिनय किया. मात्र 39 साल की उम्र में साबू का देहांत भी हो गया था. उन के जितनी अंगरेजी फिल्में शायद किसी और भारतीय ने न की हों.

रुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक पर आधारित फिल्म ‘द एलिफैंट बौय’ से अपना सफर शुरू कर साबू ने कई फिल्मों में ऐक्टिंग की है, ‘ड्रम्स’, ‘थीफ औफ बगदाद’, ‘जंगल बुक’, ‘अरेबियन नाइट्स’, ‘वाइट सैवज’, ‘कोबरा वुमन’, ‘तैंजियर’, ‘ब्लैक नार्सिसस’, ‘द ऐंड औफ द रिवर’, ‘मैनईटर औफ कुमाऊं’, ‘सौंग औफ इंडिया’, ‘सैवेज ड्रम’, ‘हेल्लो एलिफैंट’, ‘जगुधार’, ‘जंगल हेल’ आदि.

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक बिग बी ने 2013 में आई फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबी’ में 11 औस्कर अवार्ड विनर फिल्म ‘टाइटैनिक’ के हीरो लियोनार्डो डी कैपरियो के साथ काम किया है.

BOLLYWOOD

शशि कपूर

शशि कपूर ने 12 अंगरेजी फिल्मों में काम किया है, ‘द हाउस होल्डर’, ‘शेक्सपीयरवाला’, ‘अ मैटर औफ इनोसैंस,’ ‘बौम्बे टौकी’, ‘हीट ऐंड डस्ट’, ‘द डिसीवर्स’, ‘साइड स्ट्रीट्स’, ‘द डर्टी ब्रिटिश बौयज’ आदि प्रमुख हैं. उन की ज्यादातर फिल्मों के निर्माता या सहनिर्माता इस्माइल मर्चेंट और निर्देशक जेम्स आइवरी रहे हैं. इस के अतिरिक्त एक अंगरेजी फिल्म में वे नैरेटर रहे हैं.

लीला नायडू

1963 की फिल्म ‘द हाउस होल्डर’ में वे शशि कपूर की नायिका रही थीं. हाल में प्रदर्शित अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ 1963 की उन की फिल्म ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ की रीमेक है.

पर्सिस खंबाटा

1965 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पर्सिस ने हौलीवुड की काफी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन की कुछ प्रमुख फिल्में हैं, ‘डेडली इंटैंट’, ‘फीनिक्स द वौरियर’, ‘फर्स्ट स्ट्राइक’, ‘माय ब्यूटीफुल लौंडे्रट’, ‘वौरियर औफ द लौस्ट वर्ल्ड’, ‘मेगाफोर्स’, ‘नाइटवौक्स’, ‘स्टार ट्रेक’, ‘कंडक्टर अनबिकमिंग’, ‘द विल्बी कौन्सपिरेसी’, ‘कामसूत्र’ आदि. वे पहली भारतीय थीं जिन्हें 1980 में मशहूर अकादमी अवार्ड प्रेजैंट करने का अवसर मिला था.

कबीर बेदी

बौलीवुड कलाकार कबीर बेदी ने जेम्स बांड मूवी ‘ओक्टोपसी’ में काम किया है. इस के अतिरिक्त ‘संदोकान’ टीवी सीरीज से उन्होंने यूरोप में काफी नाम कमाया है.

अमरीश पुरी

बौलीवुड के विलेन किंग माने जाने वाले अमरीश पुरी ने 8 औस्कर जीतने वाली फिल्म ‘गांधी’ के अलावा मशहूर फिल्म ‘इंडिआना जोंस द टैंपल औफ डूम’ में भी अभिनय किया है.

BOLLYWOOD

ओम पुरी

ओम पुरी की अंगरेजी फिल्में ‘द ज्वैल इन द क्राउन’, ‘वोल्फ’, ‘घोस्ट ऐंड डार्कनैस’, ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘वेस्ट इज वेस्ट’, ‘द हंडे्रड फुट जर्नी’, ‘माय सन द फैनेटिक,’ ‘कोड 46’ आदि हैं.

नसीरुद्दीन शाह

अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले नसीरुद्दीन शाह ने मशहूर फिल्म ‘द लीग औफ एक्स्ट्रा और्डिनरी जैंटलमैन’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘द ग्रेट न्यूज वंडरफुल’ में अभिनय किया है.

गुलशन ग्रोवर

‘द बैड मैन औफ बौलीवुड’ गुलशन ग्रोवर की अंगरेजी फिल्में हैं, ‘द सैकंड जंगल बुक’, ‘प्रिजनर्स औफ द सन’, ‘कैप कर्मा’, ‘नेफिलिम’, ‘माय बौलीवुड ब्राइड’ आदि.

अनुपम खेर

‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘लस्ट कौशन’, ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’, ‘प्रेजुडिस’, ‘ब्रेकअवे’ आदि हौलीवुड फिल्मों में अनुपम खेर ने काम किया है.

इरफान खान

8 औस्कर अवार्ड विनर ‘स्लम डौग मिलिनेयर’ के अतिरिक्त इरफान की अंगरेजी फिल्में हैं, ‘द नेमसेक’, ‘अमेजिंग स्पाइडरमैन’, ‘ए माइटी हार्ट’, ‘लाइफ औफ पाइ’ आदि.

तब्बू

तब्बू ने ‘लाइफ औफ पाइ’ और ‘द नेमसेक’ में अच्छा अभिनय किया है.

फ्रीडा पिंटो

‘स्लम डौग मिलिनेयर’ से सुर्खियों में आने के बाद पिंटो ने ‘यू विल मीट ए टौल डार्क स्ट्रैंजर’, ‘द इम्मोर्टल्स’, ‘राइज औफ प्लेनेट औफ एप्स’ में अभिनय किया है.

देव पटेल

‘स्लम डौग मिलिनेयर’ से हौलीवुड में प्रवेश करने वालों में देव पटेल भी हैं. इस के अलावा ‘द लास्ट एयर बेंडर’, ‘द बेस्ट एक्जोटिक होटल’, ‘अबाउट चेरी’, ‘द रोड विदिन’, ‘चैप्पी’, ‘द मैन हु न्यू इन्फिनिटी’, ‘लायन’ में भी देव ने अभिनय किया है.

अनिल कपूर

‘स्लम डौग मिलिनेयर’ के अलावा अनिल कपूर ने ‘द मिशन इंपौसिबल-घोस्ट प्रोटोकौल’ में काम किया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

विश्व सुंदरी व बौलीवुड अभिनेत्री की प्रमुख अंगरेजी फिल्में हैं, ‘पिंक पैंथर 2’, ‘ब्राइड ऐंड प्रेजुडिस’, ‘द प्रोवोक्ड’, ‘मिस्ट्रैस औफ स्पाइसेज’, ‘द लास्ट लीजन.’

मल्लिका शेरावत

मल्लिका ने ‘हिस्स’, ‘द मिथ’, ‘पौलिटिक्स औफ लव’ आदि हौलीवुड की फिल्में की हैं.

प्रियंका चोपड़ा

BOLLYWOOD

टीवी सीरियल ‘क्वांटिको’ से अमेरिका में पैर जमाने के बाद उन की फिल्म ‘द बेवाच’ हाल में प्रदर्शित हुई है. अमेरिकन टीवी में सब से ज्यादा पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में वे शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘××× रिटर्न औफ जैंडर केज’ में काम किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...