साल 2017 में बौलीवुड में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने कईयों का करियर बनाया, तो कईयों को करियर की चिंता में डाल दिया. बाहुबली ने सिल्वर स्क्रीन पर लोगों का दिल जीता और करोड़ों की कमाई की, वहीं 100 करोड़ क्लब के बादशाह सलमान खान की ट्यूबलाइट बुरी तरह पिट गई. लेकिन इन सब के अलावा बौलीवुड में कई सितारों को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, जिसने विवादों को जन्म तो दिया ही, बल्कि चर्चाओं का बाजार भी गर्म किया.
इन कंट्रोवर्सीज में बौलीवुड के बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें से किसी के बयानों ने, तो किसी के सोशल मीडिया पर ट्वीट ने लोगों के बीच विवाद खड़ा कर दिया. इनमें करीना कपूर से लेकर करण जौहर का नाम भी शामिल है. आइये जानते हैं वह कौन सी खबरें थीं, जिन्होंने साल 2017 में बवाल खड़ा किया है.
सोनू निगम अजान कंट्रोवर्सी
सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अहले सुबह एक के बाद एक 4 ट्वीट किये थे, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘उनके घर के पास बनी मस्जिद से दी जाने वाली अजान की वजह से उनकी नींद खराब होती है. वे मुसलमान नहीं है, तो वे इतनी सुबह क्यों उठे?’ इस बात को लेकर सियासत गर्म होती चली गई और इससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. सिर्फ बौलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि राजनितिक पार्टी के नेता भी अपने-अपने मतों के साथ इस विवाद में कूद पड़े थे, जिसके बाद एक कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी.
गायक अभिजीत का ट्विटर हैंडल बंद
गायक अभिजीत भटाचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से छात्र नेता शहला राशिद के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनकी शिकायत की गई और इसी वजह से उनका सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद उनके सपोर्ट में बौलीवुड के कुछ गायकों ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था, लेकिन दोबारा अभिजीत का सोशल मीडिया अकाउंट चालू नहीं किया गया.
फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच कई दिनों तक विवाद चलता रहा. फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक कंटेंट के चलते सीबीएफसी ने इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद न सिर्फ बौलीवुड की अदाकाराएं, बल्कि आम महिलाऐं भी सीबीएफसी के खिलाफ खड़ी हो गई थी. यह फिल्म कई दिनों तक चर्चा में बनी रही थी.
मीरा राजपूत और करीना कपूर
शादी के बाद जब पहली बार शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने मीडिया से बात की, जिसके दौरान उन्होंने कहा था “उनकी बेटी मीशा कोई ‘पपी’ नहीं है, जिसे वह घर पर छोड़ दें और पूरे दिन में केवल एक घंटा उसके साथ बिताएं.” इसके बाद इस कमेन्ट को करीना कपूर से जोड़कर देखा गया और समझा गया कि मीरा ने ये कमेन्ट करीना कपूर पर किया था. क्योंकि वह सोशली काफी एक्टिव रहती हैं. इस बात को कई दिनों तक मीडिया में उछाला गया और मीरा राजपूत कंट्रोवर्सी की शिकार हुईं.
पीएम मोदी से प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात
प्रियंका चोपड़ा को लेकर तब कंट्रोवर्सी खड़ी हुई, जब वे शौर्ट ड्रेस पहनकर पीएम मोदी से मिलने गई थीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके ड्रेसिंग सेन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया था, जिसके जवाब में प्रियंका ने अपने अंदाज में जवाब दिया था. लेकिन इसे लेकर कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा चलती रही.
अभय देओल का फेयरनेस क्रीम पर हमला
अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन सभी सेलिब्रिटीज की जमकर आलोचना की, जो फेयरनेस क्रीम बेचने के इस गोरखधंधे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने उन सभी सेलेबस की जमकर आलोचना की, जो सच जानते हुए भी लोगों के सामने गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं. इस पोस्ट के बाद उनके और बौलीवुड के सेलिब्रिटीज के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी, जो कई दिनों तक चलती रही. अपने विवादित पोस्ट के जरिये अभय कंट्रोवर्सी का शिकार हुए थे.
कंगना का नेपोटिज्म विवाद
कंगना रानौत सुर्खियों का हिस्सा तब बनीं, जब उन्होंने करण जोहर के शो ‘कौफी विद करण’ में जाकर बौलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद पर बयान दिया. उन्होंने करण के शो पर जाकर उन पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देना का आरोप लगाया, जिसके बाद करण ने भी इस मामले पर अपने अंदाज में जवाब दिया. इस बयान के बाद बौलीवुड में दो गुट बन गए थे, जिसमें सेलेबस अपना-अपना मत रख रहे थे. ये विवाद कई दिनों तक चलता रहा और करण जोहर कंट्रोवर्सी का शिकार बने.