फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ में राज कुमार राव के साथ कृति को काफी पसंद किया गया. इन दिनों वे ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘कारवां’ फिल्मों को ले कर काफी उत्साहित हैं. अभिनय की शुरुआत अपने अभिनय की शुरुआत के बारे में कृति कहती हैं, मैं दिल्ली की पंजाबन हूं. पर जब मैं 3 साल की थी तभी अपने मातापिता के साथ बैंगलुरु रहने चली गई थी.

मेरी पढ़ाई लिखाई व परवरिश बैंगलुरु में ही हुई. मैं अपनी दादी की वजह से 4 साल की उम्र से मौडलिंग करने लगी थी. जब मैं 18 वर्ष की थी, तब मेरे एक प्रोडक्ट की मौडलिंग का पोस्टर देख कर तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ के निर्देशक ने फोन पर मुझ से फिल्म में अभिनय करने के लिए कहा. मैं ने तुरंत मना कर दिया, क्योंकि उन दिनों मैं शादी के सपने देख रही थी.

bollywood

उस वक्त मोबाइल का जमाना नहीं था, अत: उस  निर्देशक ने हमारे लैंड लाइन नंबर पर कई बार फोन किया तब मेरी मां व दादी ने एक दिन कहा कि इतने प्यार से फिल्म का औफर दे रहा है मना मत कर. एक फिल्म कर ले, फिर मत करना. मैं ने यह फिल्म की, पर फ्लौप रही. मैं भी फिल्मों को बायबाय कह अपनी पढ़ाई पूरी करने लगी. लेकिन फिल्मों के औफर आने बंद नहीं हुए. ‘‘अंतत: 1 वर्ष के अंतराल के बाद मैं पुन: फिल्में करने लगी और तब से यह सिलसिला जारी है.

अभिनेत्री बनने के बाद अपने अंदर आए बदलाव पर वे कहती हैं, ‘‘मेरी जिंदगी में सब से बड़ा बदलाव यह हुआ कि मेरे मातापिता को मुझ पर गर्व होने लगा. हम मध्यवर्गीय परिवार से हैं. मेरे अभिनेत्री बनने के बाद जब मेरे मातापिता ने पहली बार बिजनैस क्लास में हवाईयात्रा की, तो उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हुआ. हम ने तो कभी हवाईजहाज में चढ़ने का सपना भी नहीं देखा था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...