आप तो पूरे सरदार बन गए?
8 महीने पहले जिस दिन शो ‘21 सरफरोश सारागढ़ी 1897’ की कहानी के लिए ‘डिस्कवरी जीत’ की टीम ने मुझ से डिस्कशन किया था उसी दिन से मैं ने सोच लिया था कि यह रोल (हवलदार ईशर सिंह का) मुझे ही करना है और फिर उसी दिन से मैं ने सरदारों की तरह दाढ़ीमूंछ बढ़ानी शुरू कर दी. यह इस शो की सिर्फ 12 घंटे की कहानी है, जिस में 21 सिखों के साथ हवलदार ईशर सिंह सारागढ़ी पोस्ट का मोरचा संभालता है.’’
किरदार बदलने की कोई खास वजह?
‘‘पहले मैं ने त्रिशूल पकड़ा, उस के बाद तलवार और अब बंदूक. ऐसे में अब फूलों का गुलदस्ता पकड़ना तो बनता ही है. मैं अब रोमांटिक रोल करना चाहता हूं. मैं ऐसे शो करने का मन बना चुका हूं, जो वैब सीरीज की तरह 3-4 महीनों में खत्म हो जाएं.’’
सारागढ़ी की कहानी पर फिल्में भी बन रही हैं?
‘‘हां, इस कहानी पर अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा, अजय देवगन फिल्में बना रहे हैं. लेकिन टीवी शोज और फिल्मों का प्रौस्पैक्टिव जरा अलग होता है. फिल्म में पूरी कहानी लगभग 2 घंटे में दिखानी होती है जबकि टीवी शोज महीनों चलते हैं. लेकिन मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इस कहानी को सब से पहले दिखाने का मौका मुझे मिला?
कभी लिंकअप तो कभी ब्रेकअप सच्चाई क्या है?
‘‘इंडस्ट्री में मेरे बहुत कम दोस्त हैं, जिन के साथ मैं हमेशा दिखता हूं. मैं जिस के साथ ज्यादा दिखने लगता हूं उसी के साथ लोग लिंकअप करने लगते हैं. मैं आप का इशारा समझ रहा हूं. मौनी मेरी सिर्फ एक अच्छी दोस्त है, इसलिए हम ज्यादातर साथ रहते हैं. अगर आगे कुछ होगा तो आप लोगों को जरूर बताऊंगा.
लिम्का बुक औफ रिकौर्ड्स में नाम
एक ही टीवी सीरीज में सब से ज्यादा किरदार निभाने के लिए मोहित का नाम ‘लिम्का बुक औफ रिकौर्ड्स’ में दर्ज हो चुका है. टीवी सीरीज ‘महादेव’ में मोहित ने 50 से ज्यादा किरदार निभाए हैं.
सैंट्रल स्कूल का फायदा
मोहित रैना कहते हैं कि जम्मू में उन के सैंट्रल स्कूल के सभी दोस्त आर्मी फैमिली से थे. उन के साथ रहतेरहते उन के अंदर भी आर्मी वाला अनुशासन आ गया था जिस से हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाने में आसानी रही. आर्मी यूनिफौर्म पहनने की इच्छा भी थी जो इस शो से पूरी हो गई.
फिल्मों में जाने की जल्दी नहीं
10 साल पहले ऐक्टिंग में ऐंट्री करने वाले मोहित का सफर अभी तक छोटे परदे तक ही सीमित है जबकि उन की गर्लफ्रैंड मौनी रौय अक्षय के साथ जल्द ही फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आने वाली हैं. मोहित को फिल्मों में काम करने की जल्दी नहीं है. वे कहते हैं कि जब कोई अच्छी कहानी आएगी तब सोचेंगे.
रिसर्च टीम ने बहुत काम किया
सारागढ़ी शो को बनाने के लिए रिटायर्ड मेजर और जनरल की एक टीम है, जो 1897 की यूनिफौर्म से ले कर उन सैनिकों के उठनेबैठने के तौरतरीकों आदि पर प्रोडक्शन टीम को सलाह देती है. डिस्कवरी ने भी 2 साल इस कहानी पर रिसर्च की. उस के बाद यह शो बनाया. इस में सिर्फ मोहित और कुछ कलाकार ही भारतीय हैं बाकी सारे विदेशी हैं. ऐसे ही सारे सरदार रियल सिख हैं जो पहली बार ऐक्टिंग कर रहे हैं.