बौलीवुड की स्टाइलिश अदाकारा सोनम कपूर के लिए 2018 का वर्ष काफी अहम है. इस वर्ष सबसे पहले प्रदर्शित फिल्म ‘‘पैडमैन’’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. उसके बाद आठ मई को मुंबई में सिख रीति रिवाज से अपने प्रेमी व उद्योगपति आनंद आहुजा के संग विवाह रचाकर वो सूर्खियों में छाई रहीं. फिर हनीमून मनाने के लिए लंबी छुट्टी पर जाने की बनिस्बत सोनम कपूर अकेले फ्रांस चली गयीं, जहां 14 व 15 मई को ‘‘कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’’ में रेड कार्पेट का हिस्सा बनकर उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. 'कान्स फेस्टिवल’में दूसरे दिन वह 'औफ शोल्डर गाउन’ में नजर आयीं. ‘कान्स’ में ही ‘पौजीटीव प्लेनेट फाउंडेशन’ के गाला लंच में मुख्य अतिथि बनकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस चैरिटी वाले रात्रिभोज में सोनम कपूर फैशन डिजाइनर डेलपोजो के डिजाइन किए हुए हरे रंग की फ्लोरल इम्ब्रायडरी फ्राक में नजर आयीं. फिर सफेद टौप और डेनिम पहनकर एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की. उन्होंने सिमोन रोचा टौप पहना, जो कि दिखने मे लड़को की शर्ट लगता है. इसी के साथ अपने पति आनंद आहुजा के ब्रांड भाने लव का डेनिम और सर्जीओ रासी में सजाए गए सैंडल पहने हैं. ज्वेलरी के नाम पर वह नब्बे लाख की कीमती सगाई की अंगूठी के साथ कान में बालियां पहने हुए नजर आयीं.
कान्स से वापस लौटते ही एक जून को सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ प्रदर्शित होगी. ज्ञातब्य है कि इस फिल्म के नाम पर विवाद हो गया था. आशु त्रिखा ने ‘वीरे की वेडिंग’नाम से एक फिल्म बनाकर रिलीज की. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की निर्माता रिया कपूर व अनिल कपूर ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था. पर कोई फायदा नहीं हुआ था.