श्रीदेवी की मौत के चंद माह पश्चात सोमवार, ग्यारह जून को जब मुंबई के पीवीआर सिनेमाघर में श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर की पहली फिल्म ‘‘धड़क’’ का ट्रेलर लौन्च हुआ, तो उस वक्त जान्हवी कपूर का हौसला बढ़ाने व उन्हे आशीर्वाद देने के लिए जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर, चाचा अनिल कपूर व संजय कपूर, चचेरे भाई हर्षवर्धन कपूर सहित पूरा परिवार मौजूद रहा. इस तरह जान्हवी के परिवार ने एक बार फिर एकता की मिसाल कायम की.
इस खास अवसर पर जान्हवी कपूर के सौतेले भाई अर्जुन कपूर दुबई में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते मौजूद नही हो पाए, मगर ट्रेलर लौन्च के चंद घंटे पहले ही अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन जान्हवी कपूर के नाम एक भावुक पत्र लिखकर वादा किया कि वह हमेशा उनके साथ हैं.
मीडिया कर्मियों व तमाम मेहमानों की मौजूदगी में जब फिल्म ‘‘धड़क’’ का ट्रेलर लौन्च हुआ, तो इसे काफी पसंद किया गया. तमाम लोगों ने उसी वक्त ट्रेलर की तारीफों के साथ साथ फिल्म की नायिका जान्हवी कपूर और नायक ईशान खट्टर के अभिनय की तारीफ के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिये.
ज्ञातब्य है कि करण जौहर की कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और ‘‘जी स्टूडियो” निर्मित तथा शशांक खेतान निर्देशित राजस्थान के मेवाड़ की पृष्ठभूमि की फिल्म ‘‘धड़क’’, नागराज मंजुले निर्देशित मशहूर मराठी भाषा की फिल्म ‘‘सैराट’’ का हिंदी रूपांतरण है. तीन मिनट का ट्रेलर जान्हवी कपूर व ईशान के किरदारों की प्रेम कथा की यात्रा को बयां करता है.
फिल्म ‘‘धड़क’’ में फिल्म ‘‘सैराट’’ के दो मूल गानों को शामिल किया गया है, जिनके बोल हिंदी में खासतौर पर लिखवाए गए हैं. इनमें से एक गाने ‘‘झिंगाट’’ का हिंदी वर्जन के गाने का आडियो भी इस अवसर पर लोगो को सुनवाया गया. फिल्म के संगीतकार अजय अतुल हैं, जो कि फिल्म ‘सैराट’ के भी संगीतकार हैं.