अमीर खुसरो के सूफी गीत पर म्यूजिक वीडियो बनाने को लेकर सिंगर सोना महापात्रा को मिल रही धमकियों के बीच अब गीतकार जावेद अख्तर ने बड़ी बात कही है. अख्तर ने महापात्रा का बचाव करते हुए ट्विटर पर धमकी देने वाले लोगों को जमकर खरीखोटी सुनाई है. उन्होंने धमकी देने वालों को ‘मुल्ला’ शब्द से संबोधित करते हुए कहा है कि अमीर खुसरो से हर भारतीय का संबंध है.

अख्तर ने कहा, ‘मैं कड़े शब्दों में उन संगठनों की निंदा करता हूं जिन्होंने अमीर खुसरो के गीत पर म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए सिंगर सोना महापात्रा को धमकी दी है. इन ‘मुल्लाओं’ को यह बात जान लेनी चाहिए कि अमीर खुसरो का संबंध प्रत्येक भारतीय से है, वह तुम्हारी प्रौपर्टी नहीं हैं.’

दरअसल, हाल ही में सोना महापात्रा का एल्बम ‘तोरी सूरत’ लौन्च हुआ था. यह ट्रैक उनके नए प्रोजेक्ट ‘लाल परी मस्तानी’ का हिस्सा है. इस ट्रैक में सोना ने अमीर खुसरो का गीत गाया है और वीडियो बनाया है. महापात्रा ने खुसरो का वह सूफी गीत गाया है, जिसे खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था.

इसी वीडियो के लौन्च होने के बाद महापात्रा को मदरिया सूफी फाउंडेशन नाम के एक मुस्लिम संगठन की ओर से धमकी दी गई है. सोना को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजकर म्यूजिक वीडियो वापस लेने को कहा गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...