बौलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले साल उन्होंने रितिक रोशन, करण जौहर और अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. साल 2018 की शुरुआत होने के साथ ही एक बार फिर कंगना चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनका नया बंगला हैं.
जी हां. कंगना ने अपने गृहराज्य हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपना एक बंगला बनवाया है. उनका यह शानदार बंगला अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना वहां पंहुची थीं और बंगले के निर्माण के आखिरी टच का जायजा भी लिया था. अब जबकि बंगला पूरी तरह से तैयार हो गया है तो आसपास के इलाकों से कंगना के फैंस बंगले को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि कंगना रनौत अपने माता-पिता के साथ समय-समय पर मनाली के बंगले का जायजा लेने जाती रहती थीं. बंगले के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें लगी एक-एक चीज कंगना ने अपने हिसाब से तैयार करवायी है. आपको बता दें कि कंगना का ये बंगला उनकी पिता का भी सपना रहा है. कंगना के पड़ोसियों को भी उनके यहां आने का बहुत इंतजार रहता है.
क्यों खास है ये बंगला
कंगना का यह बंगला कुल्लू और मनाली की परंपरागत काष्ठकुणी शैली में बनाया गया है. कंगना के घर की डिजाइनिंग मुंबई के इंजीनियरों ने की है. बेडरूम में लगाए जाने वाले झाड़-फानूस विदेश से मंगाए गए हैं. ये बंगला भूकंपरोधी है.
मुंबई से आए वास्तुकारों ने भी इस घर की शैली को काफी सराहा है. काष्ठकुणी शैली से बने घरों में पत्थरों के बीच लकड़ी के लंबे शहतीरों का इस्तेमाल किया जाता है, जो कोनों में आपस में जुड़े रहते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन