धारावाहिक ‘हातिम’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हास्य अभिनेता किकू शारदा राजस्थान के जोधपुर के मारवाड़ी परिवार के है. उनके परिवार में कोई भी इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं था, इसलिए उनका एक्टर बनने का सपना परिवार के लिए चौकाने वाला था, लेकिन उन्होंने परिवार को मायूस नहीं किया और अपनी एम बी ए की पढाई पूरी कर इस क्षेत्र में उतरें. धारावाहिक ‘एफ आई आर’  में कांस्टेबल ‘मुलायम सिंह गुलगुले’ और ‘कामेडी नाईट विथ कपिल’ के शो में ‘पलक’ की भूमिका निभाकर उन्होंने काफी नाम कमाया है. स्वभाव से हंसमुख और नम्र स्वभाव के किकू कौलेज के जमाने से अभिनय किया करते थे. इसके अलावा किसी की नकल उतारना, मिमिक्री करना आदि का भी शौक रखते थे. अभी वे सब टीवी की हास्य धारावाहिक ‘पार्टनर डबल हो गयी ट्रबल’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश.

प्र. कौमेडी का सफर कैसे शुरू हुआ?

परिवार में कोई इस क्षेत्र से नहीं था, लेकिन मुझे बचपन से किसी की नकल उतरना, उसे अलग-अलग तरीके से पेश करने में मजा आता था. फिर एक्टिंग का शौक पैदा हुआ, लेकिन परिवार वालों ने पढ़ाई पर जोर दिया, क्योंकि एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ निश्चित नहीं होता और यह सही भी था. मेरे पिता का व्यवसाय था, मैंने सोचा अगर एक्टिंग में कुछ नहीं कर पाया, तो व्यवसाय में आ जाऊंगा. इसलिए पढाई पूरी कर मुंबई आया और पहली धारावाहिक ‘हातिम’ साल 2003 में मिली, जिसमें मेरे काम को बड़ी सराहना मिली और उसके बाद से एक के बाद एक काम मिलते गए. कौमेडी ही करूंगा, ऐसा मैंने सोचा नहीं था. मैं किसी भी एक्टिंग को एन्जाय करता हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...