साल 2000 में ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर चर्चा में आई लारा दत्ता आज एक नामचीन अभिनेत्री हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने ‘अंदाज’ फिल्म से कदम रखा और फिल्म सफल होने की वजह से उन्हें कई फिल्में मिली, जो बौक्स औफिस पर हिट रही. आधुनिक विचार रखने वाली लारा ने फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाई है, मसलन मस्ती, नो एंट्री, काल, पार्टनर, बिल्लू, हाउस फुल, भागम भाग, पार्टनर, फितूर, वेलकम टू न्यूयार्क आदि.

स्वभाव से नम्र और हंसमुख लारा ने साल 2011 में टेनिस खिलाडी महेश भूपति के साथ शादी की और एक बेटी सायरा की मां बनीं. मां बनने के बाद उनके काम की प्रायोरिटी बदल चुकी है. पहले वह परिवार और बाद में कैरियर देखती हैं, यही वजह है कि उन्होंने बीच में कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक भी लिया था. अभी वह एंड टीवी पर प्रसारित होने वाली रियलिटी शो ‘हाई फीवर डांस का नया तेवर’ की जज बनी हैं और पहली बार छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं. उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.

इस शो को करने की खास वजह क्या है?

मेरे पास पहले भी कई औफर रियलिटी शो होस्ट और जज करने के लिए आए थे, लेकिन ये एक अलग तरह का डांस शो है, जिसमें सेलिब्रिटी जोड़ी नहीं. ये आम लोग और अलग-अलग रिश्ते के साथ आये है ,जो अनोखी है, जैसे सास बहू की जोड़ी, ननद भाभी की जोड़ी, जेठ बहू की जोड़ी, दादा पोते की जोड़ी आदि सभी मेरे लिए रुचिपूर्वक है. आज मैं अगर बेटी को घर छोड़कर बाहर काम करने के लिए निकलूं और वह भी टीवी की ओर, जहां बहुत अधिक समय देना पड़ता है, तो वह बहुत हो स्ट्रौंग शो होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...