छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एक बार फिर अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में हैं. पलक तिवारी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वह अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ और भी नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

बता दें, यह तस्वीरें उनकी लेटेस्ट फोटोशूट की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीरों में पलक का ग्लैमर देखते ही बन रहा है. यही वजह है कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. मालूम हो कि मां श्वेता की तरह पलक की दिलचस्पी भी ग्लैमर की दुनिया में है, जल्द ही वह अपनी बौलीवुड पारी की शुरुआत करेंगी.

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पिछले दिनों से खबर है कि जल्द ही पलक बौलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलक ‘तारे जमीन पर’ स्टार दर्शील सफारी के साथ बौलीवुड में डेब्यू करेंगी. बता दें कि पलक दर्शील के सात ‘क्वीकी’ नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं.

पिछले ही साल मीडिया से बातचीत के दौरान श्वेता ने कहा था, “हां, पलक फिल्म डेब्यू करने जा रही है. दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बातचीत हो रही है. औफिशियल बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.”

How’s your day going?

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

इससे पहले खबर थी कि सनी देओल ने अपने बेटे की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के लिए पलक को पहली पसंद बनाया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलक ने सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ काम करने से मना कर दिया है.

बता दें कि सनी ने अपने बेटे के लिए 200 लड़कियों के औडिशन लिए थे, लेकिन जब सनी ने सोशल मीडिया पर पलक की फोटो देखी तो उन्होंने पलक को औडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन पलक औडिशन देने नहीं पहुंची थीं.

बता दें कि इन दिनों पलक की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसे फोटोग्राफर सचिन ने क्लिक की हैं और पलक ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सचिन को फोटो क्रेडिट दिया है.

गौरतलब है कि श्वेता ने मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘परवरिश’ में काम किया है. उन्होंने रियल्टी शो ‘बिग बौस’ का एक सीजन भी जीता है और डांस रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी भाग लिया है.

Shot by @sachin113photographer Makeup by @makeupbyashokchandra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

Shot by the amazing: @sachin113photographer Makeup by: @makeupbyashokchandra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

So proud to be your daughter #mynumberek

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...