कुछ रिश्ते जन्म से ही मिले होते हैं, जिन्हें हम नकार नहीं सकते. दूर होते हुए भी उनकी यादे हमेशा हमारे मन में रहती है. लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो अप्रत्याशित रूप से हमारे जिन्दगी में आते हैं और उनकी अहमियत जीवनभर बनी रहती है. ऐसे ही एक रिश्ते की कहानी है फिल्म “आम्ही दोघी”. यह फिल्म गौरी देशपांडे द्वारा लिखित कथा संग्रह ‘पाऊस आला मोठा’ पर आधारित है.

सावि (प्रिया बापट) एक प्रैक्टिकल और खुले विचारों की लड़की है. पिता (किरण करमरकर) कोल्हापुर के जाने माने वकील होने के वजह से बचपन से ही हर सुख सुविधा उसके कदमों में रहती है. मां नहीं होने का कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हम प्रैक्टिकल है, यह बचपन से ही उसे उसके पिता सिखाते हैं. इसलिए वह ठान लेती है कि आगे से किसी भी बात का बुरा नहीं मानना है. एक दिन अचानक पिता शादी करके दूसरी मां (मुक्ता बर्वे) को घर लाते है, जिसका नाम अम्मी है.

अम्मी और सावि की उम्र में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. उसे पढने-लिखने बिल्कुल नहीं आता है. साड़ी लपेटकर और बालों का अम्बाडा बांध कर वह पुरे दिन रहती है. “मेरे पिता की पत्नी ऐसी कैसी हो सकती है? मुझसे बिना पूछे उन्होंने शादी क्यों की?” ऐसे अनेक प्रश्न सावि के मन उठते हैं, जिनको वह मन में ही दबाये रहती है. पिता के इस तरह प्रैक्टिकल रवैये से सावि उनसे मानसिक तौर पर दूर होते जाती है. लेकिन सावि और अम्मी के बीच दोस्ती हो जाती है.

bollywood

धीरे-धीरे अपने मुहफट स्वभाव के कारण सावि अम्मी से भी दूर होने लगती है. आगे की पढाई करने के लिए मुंबई आने के बाद वह अम्मी को पूरी तरह से भूल जाती है. एक दिन अचानक अम्मी उसके पिता की मौत की खबर लेकर उसके घर आती हैं. इतना होने पर भी सावि को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. वह अम्मी को अपने घर में रहने देती है. लेकिन दोनों के बीच पहले जैसी दोस्ती नहीं हो पाती है. सावि को शादी जैसे रिवाजों पर विश्वास नहीं होने के कारण उसका प्रेमी राम (भूषण प्रधान) उसे छोड़कर चला जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...