‘बिग बौस-10’ की कंटेस्टेंट और भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अंतरा विश्वास उर्फ मोनालिसा सोशल मीडिया की फिलहाल चल रहे हौट टौपिक्स में से एक हैं. अभी हाल ही में मोनालिसा फोटोशूट करवाया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटो शेयर की है. जो उनके फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब मोनालिसा की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं, मोनालिसा इन दिनों बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो’ की शूटिंग में बिजी हैं.

बता दें कि ये इस सीरीज का दूसरा सीजन है. मोनालिसा इसमें ‘झुमा भाभी’ के किरदार में नजर आने वाली हैं. मोना ने शूटिंग के दौरान की कई फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. अपने झुमा भाभी के किरदार को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया है. बंगाली झुमा भाभी देखने में काफी हौट लग रही हैं.

मोनालिसा का यह लुक काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा की सीरीज का एक सौन्ग पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में मोना काफी बोल्ड स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं. मोना का यह बोल्ड लुक देखकर आप भी उनकी वेब सीरीज देखने के लिए बेताब हो जाएंगे. बता दें कि उनकी यह वेब सीरीज 15 जून से शुरू हो रही है.

… #ootn #nightout #family #time @kazowoman

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

‘बिग बॉस 10’ में नजर आ चुकी मोनालिसा ने अपने लुक्स और मनवीर गुज्जर और मनु पंजाबी के साथ अपनी दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अपने प्रेमी से भी घर के अंदर ही शादी की थी, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गई थीं. घर से बाहर आने के बाद उन्होने भोजपुरी फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी, जिस वजह से उन्हें भोजपुरी फिल्में मिलनी कम हो गई हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनकी फोटो इंटरनेट पर नया सेंसेशन बनती हैं.

Had a great time in #raipur,See you soon ! #airportstyle #airportdiaries

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...