हिंदी के अलावा मराठी, बंगला, तेलगू व मलयालम भाषा की फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदार निभाने वाली अदाकारा राधिका आप्टे अब वेबसीरीज करने के अलावा अंरराष्ट्रीय सिनेमा में भी कदम रख रही हैं. बहुत जल्द वह मिचेल विंटरबौटम की फिल्म ‘‘वेडिंग गेस्ट’’ में देव पटेल के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह निर्माता से निर्देशक बनी लायडिया डीन की अनाम फिल्म में स्तना काटिक व सराह मैगन थौमस के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक जासूसी फिल्म है.
आप अपने करियर को लेकर कितना खुश हैं?
मेरे करियर का स्वर्णिम व अति रोचक दौर चल रहा है. ‘पैडमैन’ में मेरे अभिनय की काफी तारीफ हुई. इन दिनों मेरे पास कई बड़ी व महत्वपूर्ण फिल्में हैं. दो अंग्रेजी भाषा की फिल्में हैं. जिनमें से एक मिचेल विंटरबौटम की फिल्म ‘‘वेडिंग गेस्ट’’ में देव पटेल के साथ कर रही हूं. दूसरी लायडिया डीन की अनाम फिल्म में स्तना काटिक व सराह मैगन थौमस के साथ कर रही हूं. तो वहीं नेटफ्लिक्स के लिए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित एक वेब सीरीज ‘स्केयर्ड गेम्स कर रही हूं. जिसमें मेरे साथ सैफ अली खान व नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं.
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘शूट द पियानो प्लेअर’ आयुष्मान खुराना के साथ कर रही हूं. गौरव चावला की फिल्म ‘बाजार’ भी कर रही हूं. मैंने अंग्रेजी भाषा की इंटरनेशनल फिल्म ‘‘बौमबेरिया’’ के अलावा हालीवुड निर्देशक कल पेन की फिल्म ‘आश्रम’ की है. तो कुछ दूसरी फिल्में कर रही हूं. फिल्म ‘‘आश्रम’’ में मेरे अलावा सभी अमरीकन कलाकार हैं, जिसे भारत में मनाली में फिल्माया गया है. तो मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास न सिर्फ बड़े बल्कि बहुत ही अलग तरह की फिल्मों व वेब सीरीज के आफर आ रहे हैं. फिलहाल मैं काम करते हुए इंज्वौय कर रही हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन