28 अप्रैल साल 2017 को रिलीज हुई एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली-2’ इतिहास रचने में कामयाब रही. भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के निर्देशक अब अपनी अगली एपिक फिल्म के निर्देशन की तैयारियों में जुट गए हैं. राजामौली इस बार जूनियर एनटीआर और एक्टर राम चरण को मौका देने जा रहे हैं. जाहिर है कि दर्शकों का उत्साह चरम पर है. एक ट्वीट के माध्यम से इस फिल्म के नाम और बाकी जानकारियों का ऐलान किया गया है. फिल्म का नाम आर.आर.आर. होगा. इसी नाम के एक ट्विटर हैंडल बनाया गया है जिससे एक वीडियो ट्वीट किया गया है.

इससे पहले कि हम आपको वीडियो के बारे में बताएं, पहले आपको बता देते हैं इस ट्वीट में क्या कुछ लिखा गया है उसके बारे में. मेकर्स ने ट्वीट में लिखा- 18 नवंबर 2017 से आप जिस कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे थे वह अब आ गया है. यह सिर्फ एक टाइटल नहीं है बल्कि ग्रहों की टक्कर है. आपको बता दें कि डीवीवी एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह 23 सेकंड का वीडियो अब तक 9 लाख लोगों ने देख लिया है. अपलोड किए जाने के सिर्फ एक दिन के भीतर यह वीडियो यूट्यूब पर 27वें नंबर पर रैंक कर रहा है. वह भी तब जब इस वीडियो में सिर्फ टाइटल्स दिखाए गए हैं.

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली-2 के बारे में बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म बाहुबली का दूसरा पार्ट थी जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया. फिल्म में एक्टर प्रभास लीड रोल में थे और राणा दग्गुबाती ने निगेटिव रोल (भल्लालदेव) प्ले किया था. फिल्म में सत्यराज और अनुष्का शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में थे. 350 करोड़ के बजट से बनी फिल्म बाहुबली-2 भारतीय सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी, हालांकि साल 2018 में रिलीज होने जा रही रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 जल्द ही इसका रिकौर्ड तोड़ डालेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...