‘वर्ल्ड कप 2019’ सेमीफाइनल में भारत के न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद जहां कईं इंडियन फैन निराश हो गए तो वहीं इंडियन टीम के सपोर्ट में बौलीवुड ने कदम बढाया है. बौलीवुड सेलेब्स अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारों ने टीम के जज्बे की तारीफ करते हुए सोशलमीडिया पर लगा तार ट्वीट किए. आइए आपको दिखाते हैं सेलेब्स के इंडिया के सपोर्ट में कुछ खास ट्वीट…
टीम इंडिया के सपोर्ट में अमिताभ बच्चन भी आए आगे
T 3221 – INDIA INDIA INDIA .. !!!!?????????????? .. what a game you played WC 2019 TEAM .. you fought and played like CHAMPIONS !! The PLUCK you showed was a mirror of your capacity .. YOU ARE STILL THE GREATEST and the BEST TEAM IN THE WORLD !!????? ????????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2019
अमिताभ ने लिखा, ‘आप लोगों ने आज चैंपियन्स की तरह कमाल का खेल खेला. इससे पता चलता है कि आपमें काबिलीयत है. रिजल्ट चाहें जो भी रहा हो, मेरे लिए आप दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है और हमेशा रहेंगे.’ अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा अर्जुन कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर और स्वरा भास्कर जैसे सितारों ने भी टीम इंडिया का जमकर सपोर्ट किया.
आमिर ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
.@imVkohli @BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/a9mCqYKSGo
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 10, 2019
इंडियन टीम का हौसला बढ़ाते हुए सबसे पहले आमिर खान ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘विराट हमारी किस्मत खराब थी. शायद आज हमारा दिन है ही नहीं. मेरे लिए आप वर्ल्ड कप 2019 का खिताब पहले ही जीत चुके हो क्योंकि आप सेमी फिनाले में पहुंचने वाली टीमों में सबसे आगे थे.’ आगे टीम इंडिया की तारीफ करते हुए आमिर ने लिखा, ‘आप बहुत अच्छा खेले, लेकिन काश कल बारिश न हुई होती तो शायद हम यह मैच भी जीत जाते. इस सब के बावजूद भी हमें आप पर नाज है. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया और कैप्टन विराट की खूब तारीफ की.’
अनुपम खेर भी नही रहे पीछे
Thank you #IndianCricketTeam for your game & your efforts. You played very well. You bind us together. You bring out the Indian in us. In fact You bring out the tricolour in us. You will always be our Heroes. We love you. ???? pic.twitter.com/ArwdoroPmF
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 10, 2019
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने खेल और आपके प्रयासों के लिए #IndianCricketTeam थैंक्यू. आपने बहुत अच्छा खेला. आप हमें एक साथ बांधते हैं. आप हम में इंडियन को बाहर लाए. रियलिटी में आपने हमारे दिलों में तिरंगा लहराया. आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगे. हम आपसे प्यार करते हैं.’
We win some, we lose some, but it’s all about the sport & the spirit of the game that unites us all! Well played #TeamIndia!!@BCCI #WorldCupSemiFinal @cricketworldcup @ICC #IndvsNZ pic.twitter.com/WMpVxJVGNO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 10, 2019
बता दें, बीती शाम हुए ‘वर्ल्ड कप 2019’ सेमीफाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच में भारत केवल 19 रन से हार गई, जिसके बाद वे वर्ल्ड कप 2019 की रेस से बाहर हो गई है. वहीं कुछ फैंस तो मैच हारने पर टीम का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम ने लौन्च किया एंटी-बुलिंग फीचर
Love you champion … u r and will always be our pride ??. https://t.co/Vc730LEgrr
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 10, 2019