धारावाहिक ‘ये मेरी लाइफ है’ से चर्चित होने वाली अभिनेत्री शमा सिकंदर राजस्थान के मकराना शहर की हैं. अभिनय के अलावा वह फिल्मों का निर्माण भी करती हैं. स्वभाव से बोल्ड और आत्मविश्वास से परिपूर्ण शमा को इंडस्ट्री में अपनी पहल बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने हिंदी के अलावा दक्षिण की कई फिल्मों में भी काम किया है. इस समय वह कई वेब सीरीज और फीचर फिल्म में काम कर रहीं है. इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन हाउस ‘शमासिकंदर फिल्म्स’ के अंतर्गत वह एक प्रोजेक्ट ‘अब दिलकी सुनो’ पर भी काम कर रही हैं. जो मानसिक बीमारी से लड़ने के बारें में जानकारी देगी. उनसे बात करना रोचक था पेश है अंश.
प्र. आपकी अब तक की जर्नी से कैसी थी?
मैं एक छोटे शहर से हूं अब तक की जर्नी काफी रुचिपूर्ण थी. इतने बड़े शहर मुंबई में आना और काम करना मेरे लिए चुनौती थी. मैंने इतनी बड़ी दुनिया कभी देखी नहीं थी, क्योंकि तब तक माता-पिता ने बड़ी सुरक्षा देकर रखी थी. पहले तो सब कुछ बहुत चौकाने वाला था, क्योंकि लोगो की सोच और उनका नजरिया पता नहीं था. लोग कहते कुछ थे और होता कुछ था. जब ये चीज समझ में आई तो पहले बहुत दुःख हुआ. मैंने 13 साल की उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था. ऐसे में सबकुछ समझ पाना मुश्किल था,क्योंकि मुझे कभी ऐसे माहौल में रहने की आदत नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे उससे निकली और अपने काम की ओर फोकस किया. फिर मैं आगे बढ़ती गयी.
हालांकि मैंने काम अधिक नहीं किया, लेकिन जो भी किया, वह अच्छा किया. इसके लिए मैं जो भी स्क्रिप्ट सुनती हूं अगर वह रुचिपूर्ण हो तो ही आगे बढती हूं. जिस चरित्र के साथ मैं न्याय नहीं कर सकती उसे मैं मना कर देती हूं, क्योंकि जो पैसा मुझे उस भूमिका को करने से मिलता है उसमें अगर ईमानदारी न हो तो में चैन की नींद नहीं सो सकती.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन