जहां बीते क्रिसमस पर सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने धूम मचाकर साल खत्म किया तो वहीं 2018 की शुरूआत शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के टीजर से हुई. साल 2018 की शुरुआत होने के साथ ही शाहरुख ने फैन्स के लिए अपनी फिल्म ‘जीरो’ का शीर्षक और टीजर जारी किया.
SRK sir is back with one more disaster??#ZeroTheMovie pic.twitter.com/owJ9aT25gt
— dilwale_shahrukh (@dilwala_SRK) January 2, 2018
Funny Imaginary Scenario: AbRam after watching #ZERO announcement video, SHY CUTIEPIE BABY :* 😛 @iamsrk pic.twitter.com/QyfQ6dFaP6
— DieHard Fan SRK (@pramodsrkian) January 2, 2018
फिल्म ‘जीरो’ के टीजर में शाहरुख काफी फनी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो में बौने का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में शाहरुख का अंदाज उनकी पिछली फिल्मों से एकदम हटके है. टीजर के शुरू में शाहरुख खान एक लंबे चौड़े आदमी को चुनौती देते हुए पार्टी से इतर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है. लोग शाहरुख को लेकर ट्विटर पर कई तरह की बातें कर रहे हैं.
उनका मजाक उड़ाते हुए किसी ने कहा कि शाहरुख ने राजपाल यादव की फिल्म छीन ली है तो किसी ने कहा कि उन्हें अपनी बायोपिक के लिए पहले राहुल गांधी से अधिकार खरीदना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि इसका नाम जीरो है, इसलिए इसमें सेंसर बोर्ड कोई गुणा, भाग नहीं कर पाएगा. एक यूजर ने शाहरुख की तुलना गेम्स औफ थ्रोन्स टीवी सीरीज के एक बौने किरदार से की है.
#HumJiskePeecheLagJaateHainLifeBanaaDeteHain .. I think “Bauaa” is an alien who changes life of people who he meets.. My guess can be right or wrong… but one thing is sure.. #Zero is going to be one hell of a ENTERTAINER .. Christmas 2018 seems so far.. ????
— Sumit kadel (@SumitkadeI) January 1, 2018
After the #Padmavat verdict, SRK named his movie #ZERO so that the censor board cannot add, subtract, multiply, divide. Anything
— salahuddin khan (@salahuddin_786) January 2, 2018
After the #Padmavat verdict, SRK named his movie #ZERO so that the censor board cannot add, subtract, multiply, divide. Anything
— salahuddin khan (@salahuddin_786) January 2, 2018
Naming his next movie #ZERO is a smart move by SRK. He’ll get free publicity throughout the year by petrol pump attendants who’ll say ‘Sir zero dekhna’
— P.R. (@pr_akash_raj) January 1, 2018
What The Hell Did I Just Watch?
Hahahahahahahahahaha Damn I can’t stop laughing
Thank You @BeingSalmanKhan for rejecting this movie #Zero
— ℋazra (@h_hazra) January 1, 2018
दिसंबर 2018 में क्रिसमस के मौके पर आने वाली इस फिल्म का टीजर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. महज 16 घंटे में फिल्म के टीजर को यू-ट्यूब पर 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
शाहरुख का निर्देशक आनंद एल. राय के साथ यह पहली रचनात्मक साझेदारी है. फिल्म के जीरो टाइटल के पीछे की कहानी बताते हुए निर्देशक आनंद राय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर पटकथा के बारे में अनुमान लगाना गलत होगा. हमने फिल्म में जीरो की महत्ता को दर्शाने की कोशिश की है. उनका कहना है कि कोई भी आदमी दुनिया में संपूर्ण नहीं है. इसमें कुछ गलत भी नहीं जो इंसान जैसा है, उसे खुद पर फक्र होना चाहिए. भगवान ने सभी को प्राकृतिक रूप से अधूरा ही बनाया है. मगर हमें हताश न होकर खुद के अधूरेपन को सेलिब्रेट करना चाहिए. राय के मुताबिक, यह एक ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है.
गौरतलब है कि पिछला साल शाहरूख के लिए काफी अनलकी रहा, उसकी कोई भी फिल्म बौक्स औफिस पर धूम नहीं मचा सकी. उनकी 2017 की आखिरी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी बौक्स औफिस पर खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई.