धारावाहिक ‘ज्योति’ से चर्चा में आने वाली टीवी अभिनेत्री स्नेहा वाघ मुंबई की हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद कई मराठी धारावाहिकों में काम करने के बाद उन्हें हिंदी धारावाहिक ‘ज्योति’ मिला और धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गयीं. उन्हें बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी और इसमें साथ दिया उनकी मां दमयंती वाघ ने. उन्होंने ‘लन्दन फिल्म अकादमी’ से फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया है.
जितनी सफल वह अभिनय के क्षेत्र में हैं, उतना सफल उनका निजी जीवन नहीं रहा. 19 साल की उम्र में उनकी पहली शादी अविष्कार दार्वेकर के साथ हुई, लेकिन घरेलू हिंसा के चलते उन्होंने उसे तोड़ दिया, इसके 7 साल बाद स्नेहा ने दूसरी शादी की, पर सामंजस्य के अभाव से उसे भी तोडना पड़ा. अभी वह सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस्ड हैं. उनके इस कठिन सफर में साथ दिया उनके माता-पिता ने, जिन्होंने हर समय उन्हें सहयोग दिया. इस समय वह स्टार भारत टीवी के धारावाहिक ‘चंद्रशेखर’ में चन्द्रशेखर की मां जगरानी तिवारी की भूमिका निभा रही हैं, उस समय की परिधान में वह सामने आई. पेश है उनसे मिलकर बात करने के कुछ अंश.
इस धारावाहिक में खास क्या लगा?
मेरी तरफ से उस समय के क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के लिए ये एक छोटा सा योगदान है, क्योंकि आज कल के बच्चे चंद्रशेखर आजाद के निजी जीवन के बारें में बहुत कम जानते हैं. इसलिए उसमें मुझे कुछ भी करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है.
कितना रिसर्च करना पड़ा?