हाल के वर्षों में बौलीवुड में हिट फिल्मों का सिक्वल बनना अब आम हो गया है. इसी कड़ी में इन दिनों साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर’ के सिक्वल्स यानी ‘स्टूडेंट औफ द ईयर- 2’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. इस बीच रविवार को टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे में कैद हुए.
जैसा कि आप जानते हैं करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ‘स्टूडेंट औफ द ईयर- 2’ को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. रविवार को मुंबई में रुक- रुक कर दिन भर बारिश होती रही और इसी दौरान ‘स्टूडेंट औफ द ईयर- 2’ की शूटिंग भी होती रही, जिनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रौफ लीड रोल में हैं जबकि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और नवोदित अभिनेत्री तारा सुतारिया इस फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू कर रही हैं. आप देख सकते हैं शूटिंग के दौरान अनन्या कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं.
अनन्या भी तमाम स्टार डौटर्स की तरह बेहद पौपुलर हैं और हाल ही में उनके डैड चंकी पांडे एक इंटरव्यू में बड़े ही कौन्फिडेंट के साथ कह चुके हैं कि अनन्या एक्ट्रेस बनने के लिए ही पैदा हुई है. बहरहाल, बता दें कि पिछले दिनों मसूरी में इस फिल्म की शूटिंग के समय अनन्या का एक छोटा सा एक्सीडेंट भी हो गया था. राहत की बात यह रही कि उनें ज्यादा चोट नहीं आई. दरअसल उनकी कार एक पेड़ से टकरा गयी थी. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं अनन्या कितनी कूल और रिलैक्स नज़र आ रही हैं.
आपको याद होगा कि साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट औफ द ईयर’ जबरदस्त सफल फिल्म रही थी. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ बौलीवुड में डेब्यू किया था. आज ये तीनों स्टार्स काफी कामयाब हैं और कहीं न कहीं अनन्या को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. बताया जा रहा है कि ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ में एक फीमेल और दो मेल लीड आर्टिस्ट की बजाय दोनों की बराबर संख्या रहेगी. बहरहाल, टाइगर और तारा कुछ इस अंदाज़ में शूटिंग के दौरान देखे गए. हाल ही में टाइगर ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि वो इस स्टूडेंट औफ द ईयर के दूसरे भाग को लेकर प्रेशर में हैं क्योंकि इस फिल्म का पहला भाग सुपरहिट रहा था और यह पहली बार है, जब वो करण जौहर के साथ काम कर रहे हैं. टाइगर की माने तो वो इस वक्त एक्साइटेड भी हैं और थोड़े नर्वस भी फील कर रहे हैं.
तारा सुतारिया के करियर के लिए भी ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ फिल्म एक बड़ा मौका है और वो चाहेंगी कि इस फिल्म से वो एक छाप छोड़ सकें. बता दें कि हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही थी और अब फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है. हालांकि, इस फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया जाना है.
गौरतलब है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर-2’ इस साल 23 नवंबर को रिलीज होगी. ये वो समय होगा जब आमिर खान की ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ रिलीज हो चुकी होगी और शाहरुख खान की ‘जीरो’ आने वाली होगी.