2015 में ‘मिस दीवा’ का खिताब जीत चुकीं उर्वशी ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. खूबसूरत वादियों वाले उत्तराखंड में जन्मीं उर्वशी ‘मिस टीन इंडिया 2009’ और ‘मिस एशियन सुपर मौडल 2011’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
जो मिला दिल से किया उर्वशी को जो भी औफर मिलते गए, वे करती गईं. फिर चाहे भूमिका छोटी सी ही क्यों न हो. यही वजह है कि इंडस्ट्री में अकेली हो कर भी उन्होंने कुछ फिल्में अपने नाम की हैं. मसलन, ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘काबिल’, ‘हेट स्टोरी 4’ आदि.
उर्वशी कहती हैं, ‘‘बाहर से आने पर अगर आप का कोई गौडफादर न हो तो जो मिलता है उसी में से अच्छा चुन लेना पड़ता है. मैं केवल ऐक्टिंग ही नहीं, डांस भी अच्छा जानती हूं. मैंने डांस के 11 फौर्म सीखे हैं. जैसे भरतनाट्यम, जैज, बैले, बौलीवुड डांस आदि. इसीलिए मुझे किसी भी फौर्म का डांस करने में परेशानी नहीं होती है.’’
जब फिल्म ‘काबिल’ में ‘हसीनों का दीवाना...’ गाने में डांस के लिए बुलाया, तो मुझे बहुत खुशी हुई थी. डांस मेरा ऐक्स्ट्रा टेलैंट है और अभिनय मेरा पैशन है. यों शुरु हुआ सफर यहां तक पहुंचने में उर्वशी को अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा.
उर्वशी बताती हैं, ‘‘मैं ने कई ब्यूटी पेजैंट खिताब जीते तो लोगों में मेरी पहचान बनी. जिस से मुझे मौडलिंग और ऐक्टिंग के औफर मिलने लगे. इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद है, लेकिन अगर आप के अंदर प्रतिभा है, तो आप उसे कभी न कभी अवश्य बाहर लाने में समर्थ हो जाएंगे.’’
उर्वशी को फैशन बहुत पसंद है और इसे वे खुद क्रिएट करती हैं. उन का कहना है, ‘‘मुझे क्रिएटिविटी बहुत पसंद है. ड्रैस में भी मैं खुद ही कुछ न कुछ क्रिएट करती रहती हूं. मुझे वर्साचे की पोशाकें पहुत पसंद हैं. मैं बहुत फूडी हूं. हर तरह के व्यंजन पसंद हैं. मां के हाथों का बना खाना बहुत पसंद है. मैं जंक फूड नहीं खाती, हैल्दी फूड लेती हूं. साथ ही हैल्थ ट्रेनिंग नियमित करती हूं.’’