बौलीवुड की फैशनेबल और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं. वहीं दूसरे दिन लाइम कलर के नेट और हेयर बैंड के कौम्बिनेशन में दीपिका ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.
लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ जीता फैंस का दिल
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन दीपिका गिआंबट्टिस्ता वल्ली के डिज़ाइन किये लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ नजर आईं. दीपिका के ग्लैमरस लुक ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है, जहां पौपुलर फेस्टिवल डी कान्स 2019 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर गिआंबट्टिस्ता वल्ली की डिजाइन की गई ड्रेस में वौक करने से पहले, दीपिका चार अलग-अलग ब्यूटीफुल ड्रेस में भी नजर आई.
यह भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड की क्वीन ने कान्स में बिखेरा जलवा
पति रणवीर ने भी की दीपिका के लुक के तारीफ
कान्स के लुक को लेकर पति रणवीर ने इंस्टाग्राम पर प्यारे-प्यारे कमेंट और लुक की तारीफें की, जिसे देखकर फैंस ने भी रणवीर के कमेंट पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया.
रेड कार्पेट से पहले बो के फैशन में नजर आईं दीपिका
View this post on Instagram
दीपिका ने औफ व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें लगी बड़ी सी बो ने सबका अट्रैक्शन अपनी ओर खींच लिया था. दीपिका की ये ड्रेस हाई स्टिट और डीप नेक थी. ड्रेस के साथ दीपिका ने हाई पोनी टेल की. साथ ही रिवर्स कैट आई मेकअप ने दीपिका के लुक को कम्पलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका
मेट गाला 2019 में बार्बी लुक से दीपिका ने बनाया था दिवाना
इस साल मेट गाला में दीपिका ने पिंक लुरेक्स जैक्वार्ड के जैक पोसेन कस्टम गाउन में बार्बी के अंदाज में प्रशंसकों को अपना दीवाना बना दिया था, जिसके बाद फैंस को उनके कांस लुक का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर फैंस से सुझाव मांगा था कि क्या उन्हें रेड कार्पेट पर लाल रंग पहनना चाहिए, जिसने उनके लुक के प्रति प्रशंसकों की जिज्ञासा बढ़ा दी थी.