अनुष्‍का और विराट अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इटली के टस्कनी के आलीशान होटल बोर्गो फिनोशिएटो होटल में दोनों ने शादी की. मौजूदा समय में क्रिकेट और बौलीवुड जगह की यह सबसे चर्चित जोड़ी है. विरुष्‍का की शादी पर हर चीज बेहद खास थी. भले ही इस शादी में मेहमानों की लिस्‍ट लंबी चौड़ी नहीं थी और इसमें दोनों तरफ के बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए लेकिन यह पल हर किसी के लिए बेहद खास रहा.

ये जाता हुआ साल हमारे बौलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए बेहद खास रहा है. इस साल हमारे फवेरेट ऐक्टर्स ने अपने जीवन साथी को चुना और उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए. किसी को अपने बचपन के दोस्त में साथी नजर आया तो किसी ने अपने को-स्टार से शादी कर उस रिश्ते को नाम दे दिया. इनमें से कुछ ने चोरी-छुप्पे शादी कर हम सब को हैरान कर दिया.

ये हैं टीवी और बौलीवुड के वो सितारे जिन्होंने साल 2017 में शादी कर इस साल को हमेशा के लिए खास बना दिया है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

हास्य कलाकार भारती सिंह ने 3 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से अपने पर‍जिनों और करीब‍ दोस्‍तों की मौजूदगी में बौयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी कर ली. दोनों के वेडिंग रिसेप्‍शन में कई टीवी सितारे पहुंचे.

इशिता दत्‍ता और वत्‍सल सेठ

हाल में फिल्म ‘फिर‍ंगी’ में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस इशिता दत्‍ता ने 28 नवंबर को मुंबई के इस्‍कौन मंदिर में अपने बौयफ्रेंड वत्‍सल सेठ से शादी कर ली. पूर्व मिस इंडिया और ऐक्‍ट्रेस तनुश्री दत्‍ता की बहन इशिता की भी शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्‍त ही शामिल हुए.

सागरिका घाटगे और जहीर खान

‘चक दे इंडिया’ और ‘रश’ जैसी फिल्‍मों में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस सागरिका घाटगे ने 23 नवंबर को जहीर खान के साथ उनके मुंबई के लोअर परेल स्‍थ‍ित घर पर शादी की. इस शादी में भी दोनों के परिवार और करीबी दोस्‍त ही मौजूद थे. दोनों ने इसे पहले मई में ग्रैंड एंगेजमेंट की थी.

पाओली डैम और अर्जुन देब

‘हेट स्‍टोरी’ फेम ऐक्‍ट्रेस पाओली डैम ने बंगाली रीति-रिवाज से अपने बौयफ्रेंड और बिजनसमैन अर्जुन देब से शादी की. अर्जुन गुवाहाटी में रेस्‍तरां के मालिक हैं. इस शादी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं.

अमृता पुरी और इमरान सेठी

‘आयशा’ फेम ऐक्‍ट्रेस अमृता पुरी ने 15 नवंबर को बौयफ्रेंड और रेस्‍तरां के मालिक इमरान सेठी के साथ बैंकाक में शादी रचाई. इस शादी में भी सिर्फ करीबी लोग ही शामिल थे.

नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा रूथ 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी गोवा के होटल ‘W’ में हिंदू रीति-रिवाज से हुई. वहीं, 7 अक्टूबर को ये जोड़ी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की.

आफताब शिवदेसानी और निन दोसांझ

बौलीवुड ऐक्‍टर आफताब श‍विदेसानी और ननि दोसांझ ने अगस्‍त में दूसरी बार श्रीलंका में शादी की. इससे पहले दोनों ने 11 जून 2014 को अपनी शादी रजिस्‍टर कराई थी लेकिन उस वक्त शादी काफी लो-प्रोफाइल रही थी.

कविता कौशिक और रोनित बिस्वास

सेट सब के फेमस सीरियल एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानी कि कविता कौशिक ने इसी साल जनवरी में अपने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. दोनों ने केदारनाथ में शादी रचाई. इन दोनों की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ऋषिता भट्ट और आनंद तिवारी

ऐक्‍ट्रेस ऋषिता भट्ट ने 4 मार्च को दिल्ली में अपने बौयफ्रेंड आनंद तिवारी से शादी की. आनंद संयुक्त राष्ट्र के साथ एक राजनयिक हैं. यह शादी भी पूरी तरह से एक प्राइवेट इवेंट के रूप में हुई.

नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय

बौलीवुड ऐक्‍टर रुक्मिणी सहाय ने हिंदू रीति-रिवाज से 9 फरवरी को उदयपुर में रुक्मिणी सहाय से शादी की. इस दौरान सगाई, मेहंदी, संगीत और ग्रैंड रिसेप्‍शन का भव्य आयोजन किया गया.

आशका गड़रिया और ब्रेंट ग्लोब

नच बलिए के कंटेस्टेंट आशका और ब्रेंट ने 2 दिसंबर को क्रिस्चियन और 3 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी की. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

मंदाना करीम और गौरव गुप्ता

बिग बौस फेम मंदाना ने इसी साल 25 जनवरी को अपने बौयफ्रेंड गौरव के साथ शादी रचाई. लगभग ढ़ाई साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

पूजा बैनर्जी और संदीप सेजवाल

टीवी ऐक्ट्रेस पूजा ने इसी साल फरवरी में अपने बौयफ्रेंड से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था.

स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता

सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में साथ काम कर चुके स्मृति और गौतम ने 23 नवंबर को शादी कर एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...