जब अक्षय कुमार की फिरोज नाड़ियादवाला द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म ‘‘वेलकम टू द जंगल’’ विवादों में आयी और इसके निर्माण पर विराम लग गया था,तब बौलीवुड में हर किसी को आश्चर्य हुआ था. हम सभी जानते हैं कि 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘वेलकम’ का तीसरा सिक्वअल है ‘वेलकम टू द जंगल’. वास्तव में निर्देशक अनीस बज्मी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला पर उनके बकाया 2 करोड़ न चुकाने का अराप लगाते हुए फिल्म उद्योग की एसोसिएषन ‘एफडब्ल्यूआईसीई’ में शिकायत दर्ज कराकर फिल्म की शूटिंग रूकवा दी थी. इस घटनाक्रम पर लोगों को आश्चर्य हुआ था. क्योंकि अक्षय कुमार और अनीस बज़मी के बीच काफी घनिष्ठ संबंध हैं.‘एफडब्ल्यूआईसीई’ पर भी भाजपा समर्थकों का कब्जा है.अक्षय कुमार भी भाजपा समर्थक हैं.इसलिए लोगों को ‘दाल में काला’ होने की शंका है.
सूत्रों की माने तो 2007 में प्रदर्शित ‘वेलकम’ के अलावा 2015 में प्रदर्शित उसकी सिक्वअल ‘वेलकम बैक’ के निर्देशक अनीस बज़मी थे.पर इस बार उसी के सिक्वअल ‘वेलकम टू द जंगल’ में निर्देशन की जिम्मेदारी अनीस बज़मी की बजाय अहमद खान को दिए जाने से नाराज होकर ही अनीस बज़मी ने फिरोज नाड़ियादवाला के खिलाफ कदम उठाया था.पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार को भी शामिल नहीं किया गया था.जबकि असफलता का दंश झेल रहे अक्षय कुमार सफलतम फिल्म ‘वेलकम’ की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने को उतावले थे.मगर जैसे ही इस फिल्म से अक्षय कुमार को जोड़ा गया,वैसे ही ‘एफ डब्लूआईसीई’ भी सक्रिय हुई और अनीस बज़मी की भारत में गैर मौजूदगी के बावजूद सारा मसला सुलझ गया.सूत्र दावा कर रहे है कि सब कुछ अक्षय कुमार के इशारे पर हुआ.मगर सच सामने आएगा या नही,पता नही...