पिछले 5 सालो तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद अलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को मुंबई में संपन्न हुई. इनके शादी के बारें में कई बार अफवाहें उडती रही, लेकिन दोनों ने कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालते रहे, यहाँ तक की नीतू कपूर जो एक डांस रियलिटी शो की जज बनी है, उन्होंने भी एक इंटरव्यू के दौरान शादी की तारीख बताने में अनाकानी की, जबकिशादी की बात सब जानते थे.रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी बांद्रा के पाली हिल स्थित 'वास्तु' अपार्टमेंट में हुई, जहाँ इस शादी में आने वाले गेस्ट की संख्या बहुत कम थी.
इस शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम उठे है. शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की गई, लेकिन शादी के बाद दोनों ने मिडिया के सामने आकर कई पोज दिए. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें बहुत ही सुंदर है. शादी में आलिया ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना, जिसे डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाईन की थी,जिसमें तितलियां बनी हुई थी, अभी तक आलिया कई बार ऑन स्क्रीन ब्राइड बन चुकी है और ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ब्राइडल कलर्स की जगह अलग लुक को चुना है.वहीं रणबीर ने व्हाइट शेरवानी पहनी, जिससेएम्ब्रॉइडरी वाली सिल्क शेरवानी के साथ अनकट डायमंड बटन लगे हुए है, इसके साथ, सिल्क ऑर्गेंजा साफा और शॉल भी रणबीर ने कैरी की है, इनकी शॉल में जरी मारोरी एम्ब्रॉयडरी है, इसी के साथ किलांगी भी सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी की ही है, जिसमें अनकट डायमंड्स, पन्ना और मोती लगे है. रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट के इस आलीशान घर में आलिया भट्ट, दुल्हन बनकर आई है, जिसे गौरी खान ने डिजाईन की है. इस अपार्टमेंट में रणबीर कपूर वर्ष 2016 में शिफ्ट हुए थे, लेकिन अबतक अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते थे.