बीते दिनों जहां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से पूरा देश हैरान था तो वहीं अब बौलीवुड के पौपुलर सिंगर केके (KK) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हार्ट अटैक से हुआ निधन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KK (@kk_live_now)

हाल ही में सिंगर केके कोलकाता में एक कंसर्ट करने पहुंचे थे. वहीं कंसर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद सिंगर को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में डौक्टर्स ने केके को मृत घोषित कर दिया. खबरों की मानें तो केके का हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है. लेकिन अभी तक पूरा मामला साफ नहीं हो पाया है.

आखिरी वीडियो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कई बौलीवुड की हिट फिल्मों का गाना गा चुके सिंगर केके के लाइव कंसर्ट की कुछ वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह आखिरी बार गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी इस आखिरी वीडियो को देखकर भावुक होते नजर आ रहे हैं.

सेलेब्स ने जताया दुख

केके के निधन से बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. वहीं फैंस और सेलेब्स सोशलमीडिया के जरिए सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. बौलीवुड के जाने माने सिंगर शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, हर्षदीप कौर के अलावा एक्टर सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी सिंगर के निधन से दुखी हैं.

केके के हैं कई हिट गाने

‘हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…’, दिल इबादत, तू जो मिला जैसे हिट गाने केके गा चुके हैं, जिसे आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं. वहीं अपने कोलकत्ता कंसर्ट के दौरान सिंगर ने यही गाने गाए थे.

बता दें, हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, जिसके बाद बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इसी के चलते पूरी इंडस्ट्री शोक में थी. वहीं सिंगर केके के निधन से फैंस बेहद दुखी हैं.

ये भी पढ़ें- सालों बाद इतने बदल गए हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के छोटे नक्ष, पढ़ें खबर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...