बीरबल के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला का मंगलवार शाम को निधन हो गया. मीडिया के मुताबिक, उनका निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. वह 80 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.
सतिंदर के दोस्त ने उनके निधन की पुष्टि की
सतिंदर के दोस्त जुगनू ने मीडिया से उनकी मौत की खबर की पुष्टि की. अभिनेता का कोकिलाबेन अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.
View this post on Instagram
संतिदर का फिल्मी करियर
सतिंदर को उनके कॉमिक किरदारों के लिए जाना जाता है. गंजे बालों और घनी मूंछों वाले उनके विशिष्ट लुक ने उन्हें आसानी से पहचानने योग्य बना दिया. उन्होंने उपकार, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति समेत मनोज कुमार की कई फिल्मों में काम किया.
‘शोले’ फिल्म से संतिदर को पहचान मिली
हालांकि, शोले में एक कैदी के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें बहुत अधिक ध्यान आकर्षित कराया. उन्हें 'नसीब', 'याराना', 'हम हैं राही प्यार के' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में भी देखा गया.
View this post on Instagram
क्षेत्रीय सिनेमा में भी किया काम
सतिंदर कुमार खोसला ने हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी, भोजपुरी और मराठी सिनेमा सहित विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता को उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. वी शांताराम की फिल्म बूंद जो बन गई मोती में बंचराम की उनकी प्रारंभिक भूमिका ने उनके करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने रमेश सिप्पी की 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में एक कैदी की संक्षिप्त भूमिका निभाई जिसने उन्हें एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया. बाद में उन्होंने 'अनुरोध' और 'अमीर गरीब' जैसी फिल्मों में संक्षिप्त भूमिकाएं निभाईं.