मशहूर बिग बॉस11 ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने रचाई सगाई. जी हां, बिजनेसमैन और ब्याफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है.इस बात की जानकारी खुद दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के दी है.
आपको बता दे, कि एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सगांई अपने जन्मदिन पर सेलिब्रेट की है. उन्होने अपनी सगाई से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. इससे पहले एक्ट्रेस वरुण सूद को डेट कर रही थी, जिनसे ब्रेकअप के 8 महीने बाद अब उन्होंने सगाई कर ली है लेकिन ये सगाई उन्होने अपूर्वा पडगांवकर से की है.
जी हां,अपूर्वा द्वारा पहनाई गई अंगूठी की फोटो साझा की है साथ ही कैप्शन में लिखा कि “अब मैं कभी भी अकेली नहीं चलूंगी” हालांकि फोटो शेयर कर दिव्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. कुछ यूजर्स ने उन्हे जमकर ट्रोल किया है. कुछ यूजर्स ने जहां वरुण सूद को दिव्या अग्रवाल के लिए बेस्ट बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने बिजनेसमैन संग सगाई करने के लिए एक्ट्रेस पर निशाना साधा.
View this post on Instagram
बता दें,कि उनकी सगाई कोई हिन्दू रीती रिवाजों के साथ नहीं है बल्कि, जन्मदिन की पार्टी के समय ही बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर ने दिव्या अग्रवाल को रिंग देकर प्रोपज किया और दिव्या ने अगूंठी पहनकर अपूर्वा पडगांवकर को अपना जीवन साथी चुन लिया है.
इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर
दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपूर्वा के साथ फोटोज साझा कर रिलेशनशिप की जानकारी दी.एक्ट्रेस ने लिखा, “क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद करूंगी? बिल्कुल नहीं. जिंदगी और चमकदार हो गई है और यह सफर साझा करने के लिए मुझे एक सही इंसान भी मिल गया है. इनका #Baico इस बात का वादा है. इस खास दिन के बाद मैं कभी भी अकेले नहीं चलूंगी”.
खास मौके पर की Kiss
View this post on Instagram
दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर पार्टी में सबके सामने रोमांटिक भी हुए. एक तस्वीर में अपूर्वा एक्ट्रेस के माथे पर किस करते दिखाई दिए. दिव्या अग्रवाल बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी है. इससे पहले वो प्रियांक शर्मा को भी डेट कर चुकी है. दोनों की मुलाकात ‘स्प्लिट्सविला’ में हुई थी. हालांकि उनका रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था.