बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बेहद कमाल की अदाकारा है. जो एक बेटे की मां बन चुकी है. इसी साल अगस्त में एक्ट्रेस ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके गुड न्यूज दी थी. जिसके बाद हक कोई उनके लाइफ पार्टनर के बारे में पूछने लगा था और इलियाना ने फैंस के इन सवालों के जवाब  भी दिए थे. अभिनेत्री इलियाना काफी समय से ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन को डेट किया, जिसके बाद दोनों ने इसी साल शादी रचाई. वहीं, अब एक फैन ने भी इलियाना से उनके पति और बेबी के पिता के बारे में पूछा, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने एक फोटो से दे दिया.

इलियाना डिक्रूज ने पति संग शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से खास बातचीत की. एक्ट्रेस से फैंस ने कई तरह के अलग-अलग सवाल किए. इसी दौरान एक फैन ने इलियाना से उनके पार्टनर के बारे में पूछते हुए एक सवाल किया. इलियाना से पूछा गया कि वह अकेले अपने बेबी का ध्यान कैसे रखती हैं? इस सवाल का जवाब इलियाना ने अपने पति एंड्रयू नीबोन के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में इलियाना और एंड्रयू नीबोन एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. इस फोटो के साथ इलियाना ने लिखा, ‘मैं नहीं हूं…’ इस पोस्ट के जरिए इलियाना ने बताया है कि वह सिंगल नहीं हैं और अपने पति के साथ मिलकर अपने बेबी का ध्यान रख रही हैं. इस दौरान एक फैन ने यह भी पूछा, ‘क्या उनकी प्रेग्नेंसी में उनकी मां उनके साथ रही थीं?’ इस पर एक्ट्रेस ने अपनी मां संग एक फोटो शेयर की और बताया था कि उनकी मां उनकी प्रेग्नेंसी के पूरे प्रोसेस में साथ रही थी.

Ileana D'Cruz with husband

इलियाना ने कब की शादी?

बता दें कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने माइकल डोलन से 13 मई 2023 को शादी की थी. एक्ट्रेस ने माइकल से अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज सुनने के चार हफ्तों के अंदर ही शादी कर ली थी, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया. शादी के कुछ समय बाद ही इलियाना ने अपने पति का चेहरा दुनिया को दिखाया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा गया है, जिसका पूरा चेहरा इलियाना ने काफी कम ही दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...