हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री कैटरिना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस बरवाड़ा फोर्ट में परिणय सूत्र में बंध गए. ये एक रॉयल थीम में की गई शादी है, जिसमें कैटरिना डोली में और विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप पहुंचे. खबरों की मानें तो,कपल दो रीति-रिवाज के अनुसार एक साथ अपने जीवन की शुरुआत करने जा रहे है.

शांत, हंसमुख विक्की और कैट एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे थे, लेकिन इसकी भनक कभी नहीं लगी. कई बार मिडिया को इसकी भनक लगी और इसकी सच्चाई जानने की कोशिश करने पर भी दोनों ने इस राज को दबाये रखा और हंसकर टाल दिया. दोनों के नजदीकियां लॉकडाउन के दौरान बढ़ी और दोनों बॉलीवुड की विवाहित कपल की श्रेणी में शामिल हो चुके है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि जब उन्हें कोई प्यार करने वाला सच्चा साथी मिलेगा, तभी वह डेट और शादी करेगा. कैटरिना कैफ से भी उनकी शादी के बारें में पूछे जाने पर उसने जोर से हँसते हुए कहा था कि अभी मैं शादी तक सिंगल हूँ और जब शादी करुँगी, सबको सूचित भी करुँगी, इसलिए सभी प्रशंसक को इंतजार करना पड़ेगा. बात सही थी अभिनेत्री ने बहुत ही धूमधाम से शाही अंदाज में शादी की. कैटरिना कैफ की शादी की ऑउटफिट फेमस सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची ने किया है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: खतरे में पड़ेगी फतेह की जान, जैस्मिन और तेजो आएंगी साथ

दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ मेहंदी औरसंगीत खास बनाने के लिए नेहा कक्कड़, हार्डी संधू, रोहनप्रीत आदि भी शामिल हुए. सूत्रों की माने तो इस शादी में 120 मेहमान शामिल हुए, जिसमे अधिकतर सेलेब्रिटी ही रहे,सभी ने पति-पत्नी को दिल से आशीर्वाद दिया. कैटरीना कैफ ने पारंपरिक उत्तर भारतीय दुल्हन की तरह नजर आई उन्होंने अपनी शादी के लिए पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें शानदार एंब्रॉयडरी की गई थी, इसके साथ कैटरीना कैफ के बालों में गजरा सजा हुआ था, उन्होंने अपने लहंगे को चूड़ा, नथ, मांग टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार के साथ विवाह किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद दोनों फिल्मों के सेट पर वापस लौटेंगे. प्रोजेक्ट्स पूरे करने के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मालदीव्स हनीमून मनाने जाएंगे. हनीमून के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल फिर से अपने प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो जाएंगे.

कैटरीना जहाँ हिंदी फिल्म जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस की श्रेणी में जानी जाती है. वहीं व‍िक्‍की कौशल इंडस्‍ट्री के उभरते नाम है, उन्होंने मसान, उरी व शहीद उधम स‍िंह जैसी फ‍िल्‍मों से खुद को सिद्ध किया है.

ये भी पढ़ें- अनुज के प्यार को अपनाने के लिए कहेगा वनराज, Anupama से कहेगा ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...