बीते दिनों मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं, जिसका कारण उनका वजन बढ़ना है. हालांकि अब हरनाज संधू ने ट्रोलिंग के बाद अपने मोटापे का कारण बताकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
बीमारी के कारण बढ़ा वजन
View this post on Instagram
हरनाज संधू का अचानक वजन बढ़ना कोई इत्तफाक नहीं बल्कि एक बीमारी है. दरअसल, मिस यूनिवर्स celiac नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण 3 महीने में उनका वजन बढ़ा है. हालांकि वह अब अपनी डाइट पर पूरा ध्यान देती नजर आ रही हैं. लेकिन ट्रोलर्स बौडीशेमिंग करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आर्यन के साथ 7वां फेरा लेगी Imlie, वायरल हुआ वीडियो
डाइट को सिंपल रखती हैं हरनाज
View this post on Instagram
वजन बढ़ने की बात पर एक इंटरव्यू में हरनाज संधू ने बताया था कि पंजाबी होने के चलते वह खाने की बेहद शौकीन हैं. हालांकि वह घर का बना खाना ही पसंद करती हैं और अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं. एक्सरसाइज के अलावा वह मेडिटेशन और एक्स्ट्रा एक्टिविटी का भी ख्याल रखती हैं.
ये है बीमारी
हरनाज संधू की बीमारी celiac है, जिसमें गेहूं, जौ और राई में पाया जाने वाला प्रोटीन शरीर का वजन बढ़ा देता है. इसीलिए इस बीमारी में ग्लूटेन फ्री खाना खाने से परहेज करने की जरुरत होती है. हालांकि हरनाज संधू शुगर, रिफाइंड और ग्लूटन फूड्स को अवॉइड करती रहती हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में हरनाज संधू ने कहा है कि वह सीलिएक रोग से पीड़ित हैं. मैं उन व्यक्तियों में से एक हूं जिन्हें पहले कहा गया था कि 'वह बहुत पतली है' और अब वे मुझे 'वह मोटी कहकर ताने मारते हैं. जब वे अलग-अलग शहरों में रहती हैं तो उनके शरीर में काफी बदलाव आते हैं. जैसे कि जब आप किसी गांव में जाते हैं, तो आप अपने शरीर में बदलाव दिखता हैं. वैसे ही मैं पहली बार न्यूयॉर्क गयी थी ... यह पूरी तरह से एक दूसरी दुनिया है."