बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के इंटरव्यू अक्सर मार्मिक जीवन सबक से भरे होते हैं. हालांकि, हाल ही में एक बातचीत में अभिनेत्री ने डेटिंग संबंधी कोई भी सलाह देने से इनकार कर दिया और बताया कि ऐसा क्यों है. उन्होंने अपने पति विवेक मेहरा के साथ थेरेपी लेने के बारे में भी बात की और बेटी मसाबा के तलाक के बारे में भी बताया और बताया कि कैसे इससे वह "स्तब्ध" हो गईं.
नीना ने रणवीर अल्लाहबादिया को उनके यूट्यूब चैनल पर बताया, “मैं एक बार थेरेपी के लिए गई थी. जब मैं अपने पति से मिली, तो वह पहले से ही शादीशुदा थे और उसके बच्चे भी थे, इसलिए बहुत सारी समस्याएं थीं. तो, एक बार फिर हम दोनों साथ में थेरेपी के लिए गए. नीना ने बताया कि बात करना स्वस्थ है, भले ही वह खुद से ही क्यों न हो, नीना ने आगे कहा, "मैं दीवार से भी बात कर सकती हूं."
नीना ने कहा- मैं रिश्ते पर सलाह देने वाली गलत व्यक्ति हूं
जब नीना से उनके फैंस को रिश्ते पर सलाह देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने तुरंत इनकार कर दिया और कहा, “मैं रिश्ते पर सलाह देने वाली गलत व्यक्ति हूं. मैंने हमेशा गलत लोगों को डेट किया है.' कृपया मुझसे न पूछें क्योंकि मैं बहुत ही मूर्खतापूर्ण और बुरा उत्तर दूँगी”
View this post on Instagram
नीना ने बेटी को दी गलत सलाह
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा की मधु मंटेना के साथ पहली शादी को लेकर हुई गलती को भी साझा किया और कहा, “मसाबा शुरू में शादी नहीं करना चाहती थीं. वह अपने होने वाले पति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थी. लेकिन मैंने कहा, “नहीं, आप उसके साथ शिफ्ट नहीं होंगी. तुम शादी कर लो.' यह एक गलती थी, वे अलग हो गए. मैं तबाह हो गई थी, मैंने इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी क्योंकि मैं और मेरे पति दोनों ही मसाबा के पूर्व पति से प्यार करते थे और अब भी करते हैं. वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं और नहीं बनी तो नहीं बनी. जब उसने मुझे बताया तो मैं एक महीने तक स्तब्ध रह गई. वह बहुत कठिन समय था. यह आपके हाथ में नहीं है, यह किसी और का जीवन है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन