बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और आप नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बधंने वाले है. राघव-परिणीति की प्री-वेडिंग फक्शन शुरु हो चुके है. बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई है. अभी फिलहाल राघव-परिणीति की शादी के कुछ फक्शन दिल्ली में हो रहे है. उसके बाद 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में शादी होगी.
जानें कब चूड़ा और सेहराबंदी की रस्में कब होगी.
वैसे तो राघव और परिणीति की शादी एकदम रॉयल अंदाज में होगी. इस शादी में परिवार-रिश्तेदार, फ्रेंड्स, बॉलीवुड सेलेब्स और तमाम राजनैतिक हास्तियां शिरकत करेंगी. परिणीति और राघव की शादी की तमाम रस्में द लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में की जाएंगी. कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा शेड्यूल तैयार है.
View this post on Instagram
23 सितंबर 2023 को ये हैं फक्शन
• दोपहर के 12 से 4 बजे तक गेस्ट के लिए वेलकम लंच रखा गया है. इसे ग्रेंस ऑफ लव नाम दिया गया है.
• 10 से 1 बजे के बीच फ्रेस्को आफ्टरनू होस्ट की जाएगी जिसे ब्लूम्स एंड बाइट्स नाम दिया गया है.
• सुबह 10 बजे ही परिणीति की चूड़ा रस्म की जाएगी. जिसका नाम परिणीति ज चूड़ी सेरेमनी का नाम दिया गया है.
• शाम 4 बजे गेस्ट के लिए 90’s थीम बेस्ड पार्टी होगी.
24 सितंबर 2023 को ये हैं फक्शन
• दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी.
• दोपहर 2 बजे राघव बारात लेकर ताज लैक पैलेस से रवाना होंगे.
• दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी और इसके बाद 4 बजे फेरो का टाइम तय हुआ
• शाम 6.30 बजे परिणीति की अपने पति संग लीला पैलेस से विदा होंगी.