बौलीवुड में ‘मिस्टर परफैक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले अभिनेता आमीर खान हर फिल्म व किरदार का चयन काफी सावधानी से करते हैं.इसीलिए उनकी ज्यादातर फिल्में सफल होती रही हैं.उनकी कुछ फिल्मों को कुछ वजहों से सफलता नसीब नहीं हुई,मगर 2018 में प्रदर्शित तीन सौ करोड़ से अधिक के बजट की फिल्म ‘‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’’ ने जब बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा और फिल्म आलोचकों ने भी इस फिल्म की कटु आलोचना की,तो आमीर खान ने अभिनय से दूरी बना लेने का ऐलान कर दिया.
मगर वह छह माह भी अपने इस ऐलान पर कायम न रह पाए और 2019 में कहा कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे.अपने सहायक अद्वैत चंदन के निर्देशन में आमीर खान ने स्वयं इस फिल्म का निर्माण भी किया. 180 करोड़ की लागत से बनायी गयी यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में पहुॅची, तो यह फिल्म अपनी लागत से आधी रकम ही इकट्ठा कर पायी. तब एक बार फिर आमीर खान ने ऐलान किया कि वह अब कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहेंगे. जबकि वह अंदर ही अंदर नई फिल्मों की तैयारी करते रहे.अचानक एक साल बाद अगस्त 2023 में आमीर खान ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह राज कुमार संतोषी के निर्देशन में ‘‘लाहौर 1947’’ के अलावा अन्य चार फिल्मों का निर्माण करने की योजना पर काम कर रहे हैं.
अब खबर है कि आमीर खान 29 जनवरी 2024 को स्पैनिश फिल्म ‘‘चैंम्पियन’’ की आधिकारिक रीमेक फिल्म से अभिनय में कदम रखेंगें.
स्पैनिश फिल्म ‘‘चैम्पियन’’ स्पैन में 6 अप्रैल 2018 को प्रदर्शित हुई थी. इस स्पोर्ट्स फिल्म ने अपनी लगात से छह गुना ज्यादा कमायी की थी. जिसका निर्देशन जावियर फेसर ने किया था. बाद में हौलीवुड निर्देशक बाबी फारेल्ली ने इसका अंग्रेजी भाषा में रीमेक किया,जो कि अमरीका में दस मार्च 2023 को प्रदर्शित हुई थी. अब इसका हिंदी वर्जन भारत प्रसन्ना निर्देशित करेंगें. इसमें आमीर खान एक गुस्सैल कोच का किरदार निभाने वाले हैं. इसकी शूटिंग 29 जनवरी 2024 से मुंबई में शुरू होगी. मजेदार बात यह है कि पहले इस फिल्म में सलमान खान के होने की खबरें गर्म थीं. उसके बाद रणबीर कपूर के नाम की चर्चा हुई थी. पर बात नही बनी तब यह फिल्म फरहान अख्तर को आफर हुई थी.सूत्र बताते हैं कि इन तीनों कलाकारों ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया.