पूरे विश्व के सिनेमा जगत में ‘‘ऑस्कर अवार्ड’’ से बड़ा कोई अवार्ड नही माना जाता. सिनेमा से जुड़ा हर शख्स ‘ऑस्कर अवार्ड’ का ही सपना देखता रहता है. अफसोस हर किसी का सपना पूरा नही हो पाता है. ऐसे ही प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड के 94 वें संस्करण का आयोजन 27 मार्च को डॉल्बी थिएटर,लॉस एंजेल्स,अमरीका में संपन्न हुआ. लेकिन इस वर्ष का ऑस्कर अवार्ड समारोह ने न सिर्फ एक नए इतिहास को रचा,बल्कि कई सवाल भी उठा दिए हैं. इस समारोह के दौरान घटी शर्मनाक घटनाक्रम ने कलाकार विरादरी को शर्मसार करने के साथ ही ‘पितृसत्तात्मक सोच’ को भी उजागर कर दिया.  इस समारोह में फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड’’ के लिए हौलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड‘‘ में टेनिस के महान खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के हार्ड-ड्राइविंग पिता रिचर्ड विलियम्स के किरदार को विल स्मिथ ने अपने अभिनय कौशल से परदे पर साकार कर ऑस्कर की ज्यूरी का दिल जीता है. लेकिन मंच पर जाकर विल स्मिथ अपना यह पुरस्कार ग्रहण करते उससे पहले ही एक नाटकीय व अनहोनी घटनाक्रम घटित हो गया. कार्यक्रम  का संचालन कर रहे अभिनेता क्रिस रॉक ने लोगों का मनोेरंजन करने के ही क्रम में एलोपेसिया से ग्रसित विल स्मिथ की पत्नी जैडा पैंकेट स्मिथ के बालों को लेकर टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी को विल स्मिथ बर्दाश्त न कर सके और वह तुरंत मंच पर गए तथा क्रिस रॉक को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया. इस थप्पड़ की गूंज से पूरा विश्व हिल गया. इस पत्थर की गॅूंज से सेायाल मीडिया पर भी हंगामा बरपा. तमाम लोगों ने इस कृत्य की घोर निंदा की. कुछ लोगों ने क्रिस रॉक को खरी खोटी सुनाई,तो कुछ ने विल स्मिथ की आलोचना की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...