बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेस का ट्रोलिंग का शिकार होना आम बात बन गया है. हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeen Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa sen) सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल चारु असोपा (Charu Asopa sen) इन दिनों अपनी कुछ फोटोज को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं, जिसका अब उन्होंने करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
इंटिमेट फोटोज को लेकर हुईं ट्रोल
कुछ समय पहले ही राजीव सेन ने अपनी कुछ निजी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन फोटोज से कपल को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और लोगों के भद्दे-भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. वहीं अब चारु असोपा ने इस मामले में चुप्पी तोड़ने का फैसला किया और हाल ही में अपने इंटरव्यू में लोगों को करारा जवाब दिया है.
ट्रोलर्स के लिए कही ये बात
चारु असोपा ने अपनी फोटोज के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘हम दोनों घर में एक साथ वक्त बिता रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन फोटोज के लिए हम दोनों को ट्रोल क्यों किया जा रहा है ? जियो और जीने दो…. आजकल लोग बहुत निगेटिव बातें कर रहे हैं. मैं बस इस बात का ख्याल रखती हूं कि लोगों के ऐसे कमेंट्स हमारा दिन ना खराब कर सकें. मुझे लगता है लोग कोरोना वायरस की वजह से परेशान हो चुके हैं. तभी तो वो गुस्सा निकालने को लिए बस एक मौके की तलाश में रहते हैं. वैसे भी सेलेब्स को टारगेट करना सबसे आसान है.
लौकडाउन को लेकर कही ये बात
View this post on Instagram
We r sending love to all .. Hope this video puts a smile on you & your loved ones ❤️ 🧿
चारु असोपा ने कोरोना वायरस लॉकडाउन पर भी बात की है और बताया है कि, ‘अब जब हम दोनों घर में बंद हैं तो राजीव मेरी हर काम में मदद करते हैं. मैं खाना बनाती हूं तो वो घर की सफाई करते हैं. घर का काम खत्म करके हम दोनों साथ में समय बिताते हैं. उसके अलावा मैं किताबें भी बढ़ती हूं तो राजीव म्यूजिक सुनते हैं. इसके अलावा लॉकडाउन में हम कर भी क्या सकते हैं.’
ये भी पढ़ें- #lockdown: घर से ही सीरियल की शूटिंग कर रही है ‘नायरा’, फैमिली बनीं क्रू-मेंबर
बता दें, हाल ही में चारु असोपा ने गणगौर अकेले ही मनाया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.