बौलीवुड की ‘छपाक गर्ल’ यानी दीपिका पादुकोण इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका कई तरह के मुद्दों में शामिल हो गई हैं. हाल ही में दीपिका को जहां जेएनयू से जुड़े मामले पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था तो वहीं इन दिनों वह अपनी टिकटौक की वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं.
टिकटौक की इस वीडियो से चढ़ा लोगों को गुस्सा
हाल ही में दीपिका ने अपना टिक टौक पर डेब्यू किया था, जिसके बाद वह नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं इस दौरान फिल्म छपाक का प्रमोशन करते हुए दीपिका पादुकोण ने टिक टौक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किसी को चैलेंज देते हुए अपने फिल्मों के लुक खुद पर आजमाने के लिए कहती है.
Acid attack is a joke to you, Deepika Padukone? Shameless Actress.
Good, She is exposed way back pic.twitter.com/7WGJPq7cYG
— Troll Indian Politics (@TIP_Pradhanjii) January 18, 2020
एसिक अटैक के मेकअप पर भड़का लोगों का गुस्सा
Acid attack is a joke to you, Deepika Padukone? Shameless Actress.
Good, She is exposed way back pic.twitter.com/7WGJPq7cYG
— Troll Indian Politics (@TIP_Pradhanjii) January 18, 2020
दीपिका पादुकोण का चैलेंज अपनाते हुए महिला ने ओम शांति ओम, पीकू और छपाक कैरक्टर का लुक कौपी किया. सोशल मीडिया के यूजर्स ने एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप वाले इस वीडियो को देखने के बाद दीपिका की कड़ी आलोचना की.
कंगना ने माफी मांगने की कही बात
No @deepikapadukone.This promo isn’t cool or cute. It’s insensitive & ghastly.
The movie wasn’t about you & your make up. It was about a woman scarred for life.And victims like her,whose marks can’t be wiped off,unlike your make up.You lost the plot,alas. https://t.co/9Zt8XEmSqI
— Smita Barooah (@smitabarooah) January 18, 2020
वायरल वीडियो पर बौलीवुड की क्वीन ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस वीडियो पर कंगना रनौत ने कहा कि मेरी बहन रंगोली एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका के इस वीडियो से आहत हुईं हैं. प्रोमोशन के दौरान मार्केटिंग टीम ना चाहते हुए भी असंवेदनशील काम कर जाती है. मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर
बता दें, इससे पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू मामले में भी फंसी थी, जिसके बाद लोगों ने इस फिल्म को बौयकौट करने की धमकी दी थी.